एयरटेल-टेलीनॉर विलय को मंजूरी

प्रश्न-विलय के तहत भारती एयरटेल कितने सर्किलों में टेलीनॉर के चल रहे परिचालन का अधिग्रहण करेगी?
(a) 4
(b) 5
(c) 7
(d) 11
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 मार्च, 2018 को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT-National Company law Tribunal) ने नॉर्वे की टेलीकॉम कंपनी टेलीनॉर की भारत में इकाई टेलीनॉर (इंडिया) कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड और भारती एयरटेल लिमिटेड के विलय संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।
  • इस सौदे को भारतीय स्पर्धा आयोग, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी), बंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की मंजूरी पहले ही प्राप्त हो चुकी है।
  • इसके तहत भारती एयरटेल सात सर्किलों आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश (पूर्वी) उत्तर प्रदेश (पश्चिम) और असम में टेलीनॉर के चल रहे परिचालन का अधिग्रहण करेगी जिससे उसे अतिरिक्त स्पेक्ट्रम प्राप्त होगा।
  • विलय के तहत टेलीनॉर के सभी ग्राहक और कंपनी की सभी परिसंपत्तियां अब भारती एयरटेल की हो जाएगी।
  • ज्ञातव्य है कि इस विलय को अभी दूरसंचार विभाग की मंजूरी प्राप्त नहीं हुई है।
  • दोनों कंपनियों के बीच फरवरी, 2017 में विलय हेतु समझौता हुआ था।

संबंधित लिंक
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/nclt-approves-airtel-telenor-merger/articleshow/63220371.cms
https://telecom.economictimes.indiatimes.com/news/nclt-clears-bharti-airtels-buyout-of-telenor/63220929
http://www.livemint.com/Industry/p38iFsQEKmSFlFsVlgJtQI/Airtel-Telenor-merger-approved-by-NCLT.html
http://www.business-standard.com/article/companies/airtel-telenor-merger-approved-by-nclt-airtel-to-get-ops-in-7-circles-118030800885_1.html