ICICI बैंक और मेक-माई ट्रिप का को-ब्रांडेड कार्ड

ICICI Bank ties-up with MakeMyTrip to launch a range of co-branded credit cards

प्रश्न-हाल ही में ICICI बैंक और किस ऑन लाइन ट्रैवल एजेंसी ने साथ मिलकर को-ब्रांडेड कार्ड लांच करने की घोषणा की है?
(a) मेक-माई ट्रिप
(b) यात्रा डॉट कॉम
(c) क्लीयर ट्रिप
(d) गोआयबीबो (Goibibo)
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 सितंबर, 2018 को ICICI बैंक ने भारतीय ऑन लाइन ट्रैवल कंपनी मेक माई ट्रिप के साथ एक समझौता किया।
  • दोनों ने तेजी से बढ़ते पर्यटन कारोबार का लाभ उठाने के लिए यह करार किया है।
  • जिसके तहत ICICI बैंक पर्यटन क्षेत्र की जरूरत अनुसार, को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लांच करेगा।




  • ICICI बैंक दो तरह के क्रेडिट कार्ड पेश करेगा-‘मेक माई ट्रिप आई सी आई सी आई बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड’ और ‘मेक माई ट्रिप आई सी आई सी आई बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड’।
  • योजना के तहत यह को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को रोजाना के खर्च को मेक माई ट्रिप के माई कैश में बदलने का मौका देगा।
  • माई कैश वास्तव में मेक माई ट्रिप के ट्रेवल पोर्टल की रिवार्ड करेंसी है।
  • ICICI बैंक के ग्राहकों को ‘माई कैश’ के द्वारा जुटाए गए हर रिवार्ड प्वाइंट का मूल्य 1 रु. के लगभग मिलेगा।
  • ‘माई कैश’ को ट्रेवल पोर्टल पर दी गई विभिन्न श्रेणियों में मौजूद चीजों के बदले इस्तेमाल किया जा सकता है। (जैसे-हवाई यात्रा, होटल बुकिंग तथा हॉलीडे पैकेज आदि)




  • ‘मेक माई ट्रिप’ के ग्राहक ‘माई कैश’ से कैब एग्रीगेटर्स (ओला, उबर), ऑनलाइन मूवी टिकट, ई-कॉमर्स पोर्टल व अन्य कई श्रेणी में पार्टनर मर्चेंट को भुगतान भी कर सकते हैं।
  • ICICI बैंक का यह कार्ड वीजा पे वेब द्वारा संचालित कॉन्टेक्ट लेस तकनीक से युक्त है।
  • जिससे भारत सहित 48 से अधिक देशों में बिना कार्ड किसी को दिए बस ‘टैप’ करके भुगतान कर सकते हैं।

[पंकज पांडेय ]

संबंधित लिंक
https://economictimes.indiatimes.com/wealth/spend/icici-bank-ties-up-with-makemytrip-to-launch-a-range-of-co-branded-credit-cards/articleshow/65980221.cms
https://www.icicibank.com/aboutus/article.page?identifier=news-icici-bank-tiesup-with-makemytrip-to-launch-a-range-of-cobranded-credit-cards-20182709141041754