ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल पांचवें भारतीय क्रिकेटर

प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को ‘ICC हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) सौरभ गांगुली
(c) विनोद कांबली
(d) राहुल द्रविड़
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • क्रिकेट की दुनिया में ‘द वॉल’ के उपनाम से प्रसिद्ध पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को ‘ICC हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया। (1 जुलाई, 2018)
  • ICC ने डब्लिन (आयरलैंड) में आयोजित समारोह में राहुल के नाम की घोषणा की।
  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर क्लेयर टेलर को भी ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया है।
  • 45 वर्षीय द्रविड़ इस सूची में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय हैं।
  • इससे पूर्व बिशन सिंह बेदी और सुनील गावस्कर को वर्ष 2009 में, कपिल देव को वर्ष 2010 में अनिल कुंबले को वर्ष 2015 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।
  • ICC हाल ऑफ फेम की शुरूआत वर्ष 2009 की गई है।

संबंधित लिंक…
https://www.icc-cricket.com/media-releases/769200
https://www.icc-cricket.com/hall-of-fame/hall-of-famers
https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/cricket-news/rahul-dravid-ricky-ponting-taylor-inducted-in-icc-hall-of-fame/articleshow/64821442.cms