ICC महिला क्रिकेट विश्व कप, 2017

Women's Cricket World Cup Final - England vs India

प्रश्न-23 जुलाई, 2017 को संपन्न 11वां ICC महिला क्रिकेट विश्व कप इंग्लैंड ने जीत लिया। टूर्नामेंट का ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ किसे चुना गया?
(a) मिताली राज
(b) अन्या श्रुबसोले
(c) टैमी ब्यूमोंट
(d) डैन वैन निएकेर्क
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • ICC महिला क्रिकेट विश्व कप, 2017 (11 वां संस्करण) संपन्न। (24 जून-23 जुलाई 2017)
  • मेजबान-इंग्लैंड एवं वेल्स
  • प्रतिभागी टीमें (8)-इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत, द. अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका एवं पाकिस्तान।
  • महिला क्रिकेट जगत की सबसे उम्रदराज क्रिकेट खिलाड़ी एलीन वेलान (इंग्लैंड, 106 वर्ष) ने लार्ड्स स्टेडियम स्थित घंटी बजाकर विश्व कप के फाइनल मैच की शुरूआत करने की परंपरा निभाई।
  • मेजबान इंग्लैंड ने फाइनल (लार्ड्स, लंदन) में भारत को 9 रन से पराजित कर चौथी बार विश्व कप का खिताब जीत लिया।
  • फाइनल स्कोर
  • इंग्लैंड-228/7 (50 ओवर)
  • भारत-219 (48.4 ओवर)
  • ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ (फाइनल)-अन्या श्रुबसोले (6 विकेट, 46 रन, 9.4 ओवर)
  • ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड), टूर्नामेंट में सर्वाधिक 410 रन।
  • ‘टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट’-डैन वैन निएकेर्क (द. अफ्रीका), 15 विकेट।
  • भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 12 विकेट लिए।
  • इंग्लैंड की टीम की कप्तान हीथर नाइट तथा भारत की कप्तान मिताली राज थीं।
  • मिताली राज ने टूर्नामेंट में भारत की ओर से सर्वाधिक 409 रन बनाए।
  • मिताली दो विश्व कप (2005 एवं 2017) फाइनल में कप्तानी करने वाली विश्व की पहली महिला खिलाड़ी हैं।
  • मिताली विश्व कप में 1000 से अधिक (अब तक 1139 रन) रन बनाने वाली प्रथम भारतीय खिलाड़ी बनीं।
  • टूर्नामेंट के 12वें मैच में द. अफ्रीकी कप्तान डैन वैन निएकेर्क ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध बिना कोई रन दिए 4 विकेट प्राप्त किए।
  • यह पहला अवसर है जब किसी गेंदबाज (पुरुष/महिला क्रिकेट) ने यह उपलब्धि प्राप्त की है।
  • मिताली राज ने ग्रुप स्टेज के पहले मैच में इंग्लैंड के विरुद्ध अर्द्धशतक लगाया और वह महिला एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार सात अर्द्धशतक बनाने वाली विश्व की पहली खिलाड़ी बन गईं।
  • टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज मैच में भारतीय गेंदबाज एकता बिष्ट ने पाकिस्तान के विरुद्ध 10 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किए।
  • इसके साथ ही एकता एक ही वर्ष में वनडे में दो बार 5 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं।
  • श्रीलंका की चमारी अटापट्टू ने ग्रुप स्टेज मैच में ऑस्ट्रलिया के विरुद्ध नाबाद 178 रन की पारी खेली।
  • यह महिला वनडे मैचों का तीसरा उच्चतम एवं महिला विश्व कप का दूसरा उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर है।
  • ग्रुप स्टेज मैच में इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट और सराह टेलर ने द. अफ्रीका के विरुद्ध 275 रन की साझेदारी है।
  • इसी मैच में द. अफ्रीकी टीम महिला वनडे मैचों में दूसरी पारी में 300 से अधिक रन बनाने वाली दूसरी टीम बनी।
  • मिताली राज ने ग्रुप स्टेज के एक मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलते हुए इंग्लैंड के चार्लोट एडवर्ड्स के सर्वाधिक 5992 एकदिवसीय रनों के रिकॉर्ड को तोड़कर 6000 रनों का आंकड़ा पार करने वाली प्रथम महिला खिलाड़ी बन गईं।
  • टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद उनके एकदिवसीय रनों की संख्या 6190 हो गई है।
  • भारत की हरमनप्रीत कौर ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध नाबाद 171 रनों की पारी ।
  • यह महिला विश्व कप के नॉक आउट चरण में अब तक का व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर है।
  • साथ ही महिला विश्व कप में किसी भारतीय का व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर भी है।
  • महिला विश्व कप, 2017: मुख्य तथ्य-
  • सर्वाधिक रन- 410 टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड)
  • सर्वाधिक शतक-2 नताली स्किवेर, (इंग्लैंड)
  • सर्वाधिक अर्द्धशतक-5, एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया)
  • सर्वाधिक चौके-54-54, टैमी ब्यूमोंट एवं सराह टेलर (इंग्लैंड)
  • सर्वाधिक छक्के-12, लिजिले ली (द. अफ्रीका)
  • सर्वाधिक विकेट-15 डैन वैन निएकेर्क (द. अफ्रीका)
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (एक पारी में)-6 विकेट, 46 रन, 9.4 ओवर अन्या श्रुबसोले (इंग्लैंड), भारत के विरुद्ध
  • उच्चतम टीम स्कोर-377, इंग्लैंड (पाकिस्तान के विरुद्ध)
  • न्यूनतम टीम स्कोर-48 वेस्टइंडीज (द. अफ्रीका के विरुद्ध)
  • महिला वनडे क्रिकेट का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (229 नाबाद, विरुद्ध डेनमार्क, 1997) के नाम है।
  • महिला वनडे क्रिकेट का सर्वाधिक विकेट-झूलन गोस्वामी, भारत, (195 विकेट)
  • महिला वनडे क्रिकेट का सर्वाधिक टीम स्कोर रिकॉर्ड न्यूजीलैंड (455 रन, विरुद्ध पाकिस्तान, 1997) के नाम है।
  • महिला वनडे क्रिकेट का न्यूनतम टीम स्कोर रिकॉर्ड नीदरलैंड्स (22 रन, विरुद्ध वेस्टइंडीज, 2008) के नाम है।
  • 11 बार संपन्न ICC महिला विश्व कप का खिताब सर्वाधिक 6 बार ऑस्ट्रेलिया, 4 बार इंग्लैंड और 1 बार न्यूजीलैंड ने जीता है।
  • 12वां ICC महिला विश्व कप वर्ष 2021 में न्यूजीलैंड की मेजबानी में आयोजित किया जाएगा।

संबंधित लिंक
https://www.icc-cricket.com/womens-world-cup/results
https://www.icc-cricket.com/womens-world-cup/stats
https://www.icc-cricket.com/womens-world-cup/media-releases/441710
http://www.espncricinfo.com/series/_/id/1085935/icc-womens-world-cup
https://en.wikipedia.org/wiki/2017_Women%27s_Cricket_World_Cup
https://www.icc-cricket.com/womens-world-cup/match/5961#scorecard