ICC चैंपियंस ट्रॉफी, 2017

The 2017 Champions Trophy

प्रश्न-18 जून, 2017 को संपन्न ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज किसे चुना गया?
(a) शिखर धवन
(b) हसन अली
(c) सरफराज अहमद
(d) जुनैद खान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद’ (ICC) द्वारा प्रशासित 8वीं ‘ICC चैंपियंस ट्रॉफी’ टूर्नामेंट 1 से 18 जून, 2017 के मध्य इंग्लैंड एवं वेल्स की मेजबानी में संपन्न।
  • राउंड रॉबिन एवं नॉकआउट प्रारूप के इस अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय टूर्नामेंट में ICC के शीर्ष 8 सदस्य देशों ने प्रतिभाग किया। जिन्हें 4-4 के दो समूह में बांटा गया।
  • ग्रुप A- इंग्लैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड।
  • ग्रुप B- भारत, पाकिस्तान, द. अफ्रीका एवं श्रीलंका।
  • वेस्टइंडीज टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के लिए अर्हता प्राप्त नहीं कर पाई।
  • 18 जून, 2017 को द ओवल (लंदन) के मैदान पर खेले गये फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से पराजित कर यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट जीत लिया।
  • पाकिस्तान द्वारा जीत के लिए दिए गए 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 158 रन पर ऑल आउट हो गई।
  • पाकिस्तान की टीम के कप्तान सरफराज अहमद एवं भारत के कप्तान विराट कोहली थे।
  • फाइनल में सर्वाधिक 114 रन बनाने वाली पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
  • टूर्नामेंट में प्रदत्त पुरस्कार इस प्रकार रहे-
  • ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’-हसन अली (पाकिस्तान)
  • ‘गोल्डेन बॉल’-हसन अली (पाकिस्तान), सर्वाधिक 13 विकेट।
  • ‘गोल्डेन बैट’-शिखर धवन (भारत), सर्वाधिक 338 रन।
  • पाकिस्तान की 180 रनों की जीत ICC के किसी भी एकदिवसीय टूर्नामेंट के फाइनल में जीत का सर्वाधिक अंतर (Margin) है।
  • इससे पूर्व वर्ष 2003 में ICC के विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों के अंतर से पराजित किया था।
  • पाकिस्तान द्वारा बनाए गए 338 रन ICC के किसी टूर्नामेंट के फाइनल में बनाया गया उनका उच्चतम स्कोर है।
  • इससे पूर्व पाकिस्तान ने 2008 के किटप्लाई कप के फाइनल में भारत के ही विरुद्ध 315 रन बनाए थे।
  • अजहर अली और फखर जमान की 128 रन की साझेदारी ICC के किसी एकदिवसीय मैच में पहले विकेट के लिए पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ बनाई गई पहली शतकीय साझेदारी है।
  • इससे पूर्व अमीर सोहेल और सईद अनवर ने 1996 के विश्व कप मैच (बंगलुरू) में सर्वाधिक 84 रन की साझेदारी निभाई थी।
  • फखर जमान का शतक (144 रन) ICC विश्व कप चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में किसी पाकिस्तानी द्वारा बनाया गया पहला शतक है।
  • फखर जमान द्वारा रविचंद्रन अश्विन की 33 गेंदों पर बनाए गए 45 रन एकदिवसीय मैचों में उनके विरुद्ध बनाए गए सर्वाधिक रन हैं।
  • इससे पूर्व 2015 विश्व कप मैच (ऑकलैंड) में जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर ने अश्विन के विरुद्ध 27 गेंदों पर सर्वाधिक 42 रन बनाए थे।
  • चैंपियन्स ट्रॉफी के इतिहास में श्रीलंका पहली बार सर्वाधिक रनों का पीछा करते हुए सफलतापूर्वक जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई।
  • 8 जून, 2007 को भारत द्वारा जीत के लिए दिए गए 322 रनों के लक्ष्य को उसने सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया।
  • इससे पूर्व इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी में 300 से अधिक रनों का पीछा करते हुए सफलतापूर्वक जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बनी थी।
  • 1 जून, 2017 को बांग्लादेश द्वारा जीत के लिए दिए गए 306 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया था।
  • 5 जून, 2017 को ऑस्ट्रेलिया ने अपना 900वां एकदिवसीय मैच (बांग्लादेश के विरुद्ध) खेला।

संबंधित लिंक
https://www.icc-cricket.com/champions-trophy
http://www.espncricinfo.com/icc-champions-trophy-2017/engine/series/1022345.html
http://www.espncricinfo.com/icc-champions-trophy-2017/engine/match/1022375.html
http://www.espncricinfo.com/icc-champions-trophy-2017/content/story/1104544.html