81 वीं राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप, 2016-17

81st Senior National Badminton Championship

प्रश्न-7 फरवरी, 2017 को पटना में संपन्न 81 वीं राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का पुरुष एकल खिताब जीतने वाले सौरभ वर्मा ने किस विश्व जूनियर न-1 खिलाड़ी को पराजित किया?
(a) चिराग सेन
(b) लक्ष्य सेन
(c) चिराग शेट्टी
(d) वेंकट गौरव प्रसाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 81 वीं राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप, 2017 पटना, बिहार में संपन्न। (7 फरवरी, 2017)
  • आयोजन स्थल-पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सचिवालय बैडमिंटन हाल
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
    विजेता-सौरभ वर्मा (PSPB)
    उपविजेता-लक्ष्य सेन (उत्तराखंड)
  • महिला एकल
    विजेता-रितुपर्णा दास (तेलंगाना)
    उपविजेता-रेशमा कार्तिक (एयर इंडिया)
  • पुरुष युगल
    विजेता-आर. सात्विक साई राज (आंध्र प्रदेश) एवं चिराग शेट्टी (AAI)
    उपविजेता-के.नंदा गोपाल (छत्तीसगढ़) एवं सन्यम शुक्ला (एयर इंडिया)
  • महिलायुगल
    विजेता-अपर्णा बालन एवं प्रजक्ता सावंत (PSPB) उपविजेता-शिखा गौतम (कर्नाटक) एवं संयोगिता घोरपड़े (महाराष्ट्र)
  • मिश्रित युगल
    विजेता-आर.साल्विक साई राज (आंध्र प्रदेश) एवं के.मनीषा (एयर इंडिया)
    उपविजेता-वेंकट गौरव प्रसाद एवं जूही देवांगन (छत्तीसगढ़)
  • हाल ही में विश्व जूनियर रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले 15 वर्षीय लक्ष्य सेन इस चैंपियनशिप के सबसे युवा विजेता बनने में असफल रहे।
  • इससे पूर्व इनके गुरू प्रकाश पादुकोण ने 17 वर्ष में नेशनल चैंपियनशिप जीत कर सबसे युवा खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया है।
  • सौरभ का दूसरा खिताब है। इससे पूर्व वह 2012 में बंगलुरू में भी नेशनल चैंपियन बने थे।

संबंधित लिंक
http://www.badmintonindia.org/events/tournaments/910/
http://www.badmintonindia.org/download/results/TR%20-%2081st%20Senior%20National%20Badminton%20Championships%202016-17.pdf
http://www.badmintoncafe.com/81st-senior-national-championships-2016-17-patna-bihar-india/
http://www.newsstate.com/more-sports/81st-senior-national-badminton-championship-rituparnadas-and-sourabh-verma-became-national-badminton-champion-article-18775.html