57 वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2017

57th National Open Athletics Championships

प्रश्न-हाल ही में संपन्न 57वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2017 कहां संपन्न हुई?
(a) चेन्नई
(b) नई दिल्ली
(c) मुंबई
(d) कोलकाता
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 57वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2017 जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, चेन्नई में संपन्न। (25-28 सितंबर, 2017)
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • ओवरऑल चैंपियनशिप
    विजेता-रेलवे (296 अंक)
    उपविजेता-सर्विसेज (सेना, 182 अंक)
  • पुरुष चैंपियनशिप
    विजेता-सर्विसेज (182 अंक)
    उपविजेता-रेलवे (100 अंक)
  • महिला चैंपियनशिप
    विजेता-रेलवे (196 अंक)
    उपविजेता-कर्नाटक (55 अंक)
  • सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट-संतोष कुमार (तमिलनाडु 1122 अंक), 400 मीटर बाधा दौड़ में नए मीट रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक।
  • सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट-चिंता यादव (रेलवे, 1121 अंक), 3000 मीटर स्टीपलचेज में स्वर्ण पदक।
  • कुछ प्रमुख स्पर्धाओं के स्वर्ण पदक विजेता-
स्पर्धा पुरुषविजेतामहिला विजेता
5000 मीटर दौड़जी. लक्ष्मणन(सेना) एल.सूर्या (रेलवे)
लंबी कूदशमशेर  स.ई. (रेलवे)नीवा वी (रेलवे)
ऊंची कूदसिदार्थ यादव (रेलवे)जीनू मारिया मैनुएल (केरल)
100 मीटर दौड़एम.डी. सादाथ (रेलवे)अर्चना एस. (तमिलनाडु)
20 किमी. पैदल चाल गणपति के. (सेना)प्रियंका (ONGC)
पोल वॉल्टजे. प्रीथ (रेलवे)ख्याति वाखारिया (कर्नाटक)
400 मीटर बाधा दौड़संतोष कुमार (तमिलनाडु)जौना मुर्मु (ONGC)
चक्का फेंकधर्मराज यादव (सेना)कमलप्रीत कौर (रेलवे)
3000 मी. स्टीपलचेजसाबले अविनाश (सेना)चिंता यादव (रेलवे)
10000 मी.दौड़ जी. लक्ष्मणन (सेना)एल. सूर्या (रेलवे)

संबंधित लिंक
http://indianathletics.in/event/national-open-athletics-championships
http://indianathletics.in/sites/default/files/eventresults/Team_overall_points.pdf
http://indianathletics.in/sites/default/files/eventresults/Best_Athlete.pdf
http://indianathletics.in/sites/default/files/eventresults/only_finals_rs.pdf
http://indianathletics.in/article/final-day-report-national-open-athletics-championships-2017