57वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर चैंपियनशिप

57th National Inter State Senior Athletics Championships 2017

प्रश्न-भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की 57वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप कहां संपन्न हुई?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) पंजाब
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) की 57वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप गुंटूर, आंध्र प्रदेश में संपन्न। (15-18 जुलाई, 2017)
  • आयोजक-आंध्र प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन।
  • प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैंपियनशिप खिताब 159 अंकों के साथ केरल ने जीत लिया।
  • 110 अंकों के साथ तमिलनाडु द्वितीय एवं 101 अंकों के साथ हरियाणा तृतीय स्थान पर रहा।
  • चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग का खिताब हरियाणा (79.5 अंक) ने तथा महिला वर्ग का खिताब केरल (105 अंक) ने जीता।
  • मेजबान आंध्र प्रदेश ओवरऑल 9वें (पुरुष में 7वें तथा महिलाओं में 13वें) स्थान पर रहा।
  • पंजाब के भाला फेंक खिलाड़ी देविंदर सिंह कांग को पुरुष वर्ग में ‘सर्वश्रेष्ठ एथलीट’ चुना गया। (81.84 मीटर, 1127 अंक)
  • केरल की धाविका अनु आर. को महिला वर्ग में ‘सर्वश्रेष्ठ एथलीट’ चुना गया। (400 मीटर बाधा दौड़, 57.21 सेकंड, 1105 अंक)
  • चैंपियनशिप के मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे-
स्पर्धापुरुष विजेतामहिला विजेता
100 मीटर दौड़एलाक्कियादासन, तमिलनाडुमेर्लिन जोसेफ, केरल
200 मीटर दौड़अमिया कुमार मलिक, ओडिशास्राबनी नंदा, ओडिशा
400 मीटर दौड़अमोज जैकब, दिल्लीअनिल्दा थॉमस, केरल
तिहरी कूदअरपिंदर सिंह, हरियाणाशिना एन.वी, केरल
डिस्कस थ्रोधर्मराज यादव, उत्तर प्रदेशहिमानी सिंह, उत्तर प्रदेश
हैमर थ्रोभूपिंदर सिंह, उत्तर प्रदेशसरिता आर.सिंह, उत्तर प्रदेश
शॉटपुटतेजिंदर सिंह तूर, पंजाबमनप्रीत कौर, हरियाणा
  • 110 मीटर बाधा दौड़ सिद्धांत थिंगालया, महाराष्ट्र
  • 100 मीटर बाधा दौड़—पूर्णिमा हेम्ब्राम, ओडिशा

संबंधित तथ्य
http://indianathletics.in/results-57th-national-inter-state-senior-athletics-championships-2017
http://indianathletics.in/sites/default/files/only_finals.pdf
http://indianathletics.in/sites/default/files/championships_%26_bestAthlete.pdf
http://indianathletics.in/sites/default/files/Detailed_all_day_result.pdf
http://indianathletics.in/sites/default/files/scoring%20points.pdf