प्रश्न-हाल ही में संपन्न नीति आयोग के शासी परिषद की बैठक के संबंध में तथ्यों पर विचार कीजिए-
(i) यह शासी परिषद की चौथी बैठक थी।
(ii) इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया।
(iii) वर्ष 2030 तक टी.बी. मुक्त भारत के लक्ष्य प्राप्ति पर जोर दिया गया।
(iv) 2 अक्टूबर 2019 तक खुले में शौच से शत-प्रतिशत मुक्ति का प्रयास किया जाएगा।
(v) शासी परिषद में 4 केंद्रीय मंत्री पदेन सदस्य के तौर पर हो सकते हैं।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) I, II, III, IV, V
(b) I, III, IV,
(c) I, II, III, IV
(d) I, IV, V
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • नीति आयोग के शासी परिषद की चौथी बैठक का आयोजन 17 जून, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में हुआ।
  • इस बैठक में 23 राज्यों के मुख्यमंत्री एवं अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के उपराज्यपाल सहित केंद्रीय मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया।
  • प्रधानमंत्री ने नीति आयोग के शासी परिषद की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे सहकारी संघवाद को उत्प्रेरित करने वाला मंच बताया। साथ ही भारत के लिए दहाई अंक के विकास दर को प्राप्त करने के लिए प्रभावी केंद्र-राज्य सहयोग की आवश्यकता पर भी बल दिया।
  • उन्होंने राज्यों को अपने आर्थिक विकास लक्ष्य को तय करने का आग्रह किया जिससे भारत जल्द ही 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर वाली अर्थव्यवस्था बन सके।
  • प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश, बिहार, सिक्किम, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से कृषि और मनरेगा विषय पर समन्वित नीति निर्माण के लिए एक साथ कार्य करने का आह्वान किया।
  • उन्होंने राज्यों से कहा कि वे कृषि के क्षेत्र जैसे-खाद्य प्रसंस्करण, वेयर हाउस आदि में कॉरपोरेट निवेश को बढ़ाने के लिए नए अवसरों को सृजित करें।
  • उन्होंने दोहराया कि केंद्र सरकार 115 आकांक्षी जिलों के 45 हजार अतिरिक्त गांवों को सात फ्लैगशिप योजना का 100% लाभ देगी। साथ ही उन्होंने जमीनी स्तर पर विकास का लाभ पहुंचाने के लिए आकांक्षी जिलों के पहचान के लिए राज्यों को निर्देश दिया।
  • प्रधानमंत्री ने यह आशा व्यक्त की है कि जल्द ही सभी सरकारी भवनों और स्ट्रीट लाइट को LED लाइट से बदला जाएगा।
  • सभी राज्य वर्ष 2025 तक टी.बी. मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करेंगे जो कि टी.बी. मुक्ति के वैश्विक लक्ष्य वर्ष 2030 से 5 वर्ष कम है।
  • प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी के 150वीं जयंती अर्थात् 2 अक्टूबर, 2019 को न केवल खुले में शौच से 100 प्रतिशत मुक्त कराने अपितु देश को धूल और गंदगी से भी मुक्त कराने का प्रयास करने को कहा।
    नीति आयोग क्या है?
  • नीति आयोग अर्थात् राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान भारत सरकार द्वारा योजना आयोग के स्थान पर गठित एक नया संस्थान है।
  • मत्रिमंडल के निर्णय के बाद 1 जनवरी, 2015 को नीति आयोग का गठन किया गया था।
  • नीति आयोग केंद्र और राज्य स्तरों पर सरकार को नीति के प्रमुख कारकों के संबंध में प्रासंगिक, महत्वपूर्ण एवं तकनीकी परामर्श उपलब्ध कराएगा।
  • भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके अध्यक्ष हैं।
  • डॉ. राजीव कुमार वर्तमान में इसके उपाध्यक्ष हैं।
    नीति आयोग के शासी परिषद की संरचना
  • नीति आयोग के शासी परिषद में भारत के प्रधानमंत्री, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और विधान सभा वाले संघ शासित राज्य क्षेत्रों के मुख्यमंत्री, अन्य संघ शासित राज्यों के उप-राज्यपाल, चार केंद्रीय मंत्री (पदेन सदस्य) और संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञ, जानकार एवं चिकित्सकों (विशेष आमंत्रित) प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी होते हैं।
  • शासी परिषद की पहली बैठक 8 फरवरी, 2015 को, दूसरी बैठक 15 जुलाई, 2015 को और तीसरी बैठक 23 अप्रैल, 2017 को हुई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180008
http://niti.gov.in/content/overview
http://niti.gov.in/content/cabinet-resolution
http://niti.gov.in/content/amended-cabinet-resolution