33वीं ब्राजील इंटरनेशनल बैडमिंटन कप, 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न 33वीं ब्राजील इंटरनेशनल बैडमिंटन कप, 2018 का पुरुष एकल खिताब किसने जीत लिया?
(a) सर्गे सिरांट
(b) तरुण कोना
(c) यगोर कोएल्हो
(d) सौरभ शर्मा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • BWF सत्र, 2018 की इंटरनेशनल चैलेंज स्तर की 33वीं ब्राजील इंटरनेशनल बैडमिंटन कप फोज डो इगुआजु, ब्राजील में संपन्न। (7-11 मार्च, 2018)
  • प्रतियोगिता परिणाम
    विजेता- यगोर कोएल्हो (ब्राजील)
    उपविजेता-सर्गे सिरांट (रूस)
  • महिला एकल
    विजेता-राचेल होंडेरिच (कनाडा)
    उपविजेता-सबरीना जैक्युएट (स्विट्जरलैंड)
  • पुरुष युगल
    विजेता-जैसन एंथोनी हो-शुई एवं निल याकुरा (दोनों कनाडा)
    उपविजेता-तरुण कोना एवं सौरभ शर्मा (दोनों भारत)
  • महिला युगल
    विजेता-राचेल होंडेरिच (कनाडा) एवं जैमी सुबांधी (अमेरिका)
    उपविजेता-जेनी गाई एवं जैमी ह्सु (दोनों अमेरिका)
  • मिश्रित युगल
  • विजेता-एवगेनिज ड्रेमिन एवं एवगेनिया डिमोवा (दोनों रूस)
  • उपविजेता-सौरभ शर्मा एवं अनुष्का पारिख (दोनों भारत)

संबंधित लिंक
http://bwfbadminton.com/results/3120/33th-brazil-international-badminton-cup-2018/draw/ms
http://bwfbadminton.com/events/3120/33th-brazil-international-badminton-cup-2018/2013