हैदराबाद

apple to be open development centre in hyderabad

प्रश्न-अभी हाल में ही वैश्विक तकनीकी कंपनी एप्पल ने भारत में किस जगह विकास केंद्र स्थापित करने की घोषणा की?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) बंगलुरू
(d) हैदराबाद
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 16 फरवरी, 2016 को तकनीकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एप्पल ने अमेरिका से बाहर किसी दूसरे देश में अपना पहला विकास केंद्र (Development Centre) हैदराबाद में खोलने की घोषणा की।
  • एप्पल के मुख्य कार्यकारी (CEO) टिमकुक के अनुसार कंपनी की योजना भारत में अपनी खुदरा बिक्रय की दुकाने खोलने की भी योजना है।
  • भारत में एप्पल के उत्पाद रेंडिंगटॉन और इंग्राम माइक्रो जैसे वितरकों के माध्यम से बेचे जाते है।
  • कंपनी अपने उत्पाद चीन, जर्मनी, अमेरिका, ब्रिटेन ओर फ्रांस में खुदरा बिक्रय की दुकनों द्वारा बेचती है।
  • टिम कुक ने कहा कि वैश्विक बजार में गिरावट के बावजूद एप्पल भारत में अपने निवेश को कम नहीं करेगी।
  • इस विकास केंद्र के निर्माण में लगभग 250 लाख (25 Million) अमेरिकी डॉलर का खर्च आयेगा जहां पर लगभग 4,500 युवा पेशेवरों को रोजगार प्राप्त होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://aajtak.intoday.in/story/apple-confirms-opening-of-development-centre-in-hyderabad-1-855047.html
http://timesofindia.indiatimes.com/tech/tech-news/Apple-confirms-opening-of-development-centre-in-Hyderabad/articleshow/51008769.cms
http://hn.thetechportal.in/2016/02/15/apple-hyderabad-technology-development-centre-make-in-india/