हरियाणा सरकार और आईओसी में समझौता

प्रश्न-हाल ही में हरियाणा सरकार और भारतीय तेल निगम (आईओसी) के मध्य कहां इथेनॉल संयंत्र की स्थापना हेतु समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) भिवानी में
(b) पानीपत में
(c) जींद में
(d) फरीदाबाद में
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 सितंबर, 2018 को हरियाणा सरकार और भारतीय तेल निगम (आईओसी) के मध्य पानीपत में इथेनॉल संयंत्र की स्थापना हेतु समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस संयंत्र की स्थापना पर 900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि व्यय की जाएगी।
  • यह संयंत्र पानीपत के बोहली गांव में स्थापित किया जाएगा।
  • यह संयंत्र प्रतिदिन 100 किलो लीटर या 1 लाख लीटर (प्रस्तावित क्षमता) इथेनॉल का उत्पादन करेगा।
  • इससे पराली जलाने के कारण होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण होगा।
  • इस संयंत्र को 10 सहकारी और तीन निजी चीनी मिले कच्चा ईंधन मुहैया कराएंगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.moneycontrol.com/news/business/haryana-signs-mou-with-indian-oil-for-ethanol-plant-2938071.html
http://www.uniindia.com/ethanol-plant-at-panipat-govt-signs-mou-with-ioc/states/news/1347483.html
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/haryana-signs-mou-with-indian-oil-for-ethanol-plant-118091000901_1.html