हरियाणा सरकार एवं नीदरलैंड में समझौता

प्रश्न-हाल ही में हरियाणा सरकार और नीदरलैंड के बीच किस क्षेत्र को विकसित करने व बढ़ावा देने हेतु पारस्परिक सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र
(b) कृषि क्षेत्र व सहायक कृषि क्षेत्र
(c) दुग्ध उत्पादन एवं दुग्ध व्यवसाय
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 मई, 2018 को हरियाणा सरकार व नीदरलैंड के मध्य हरियाणा में कृषि क्षेत्र व सहायक कृषि क्षेत्र को विकसित करने व बढ़ावा देने के लिए पारस्परिक सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • भारत के लिए नीदरलैंड व्यापार मिशन के अंतर्गत नई दिल्ली में आयोजित किसानों की आय दुगुनी करना व इंडो-डच साझेदारी सेमिनार में नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क राट तथा हरियाणा के कृषि व किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनकर की उपस्थिति में समझौता-ज्ञापन के दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया गया।
  • दस्तावेजों का आदान-प्रदान हरियाणा के मुख्य सचिव डी एस ढेसी और भारत में नीदरलैंड के राजदूत अलफांसो स्टोएलिंगा के मध्य हुआ।
  • इस समझौता ज्ञापन के तहत दोनों पक्ष कृषि, पशुपालन एवं डेयरी, मत्स्य पालन, बागवानी, फूलों की खेती के उन्नयन और प्रमुख फसलों के विविधीकरण, सिंचाई जल प्रबंधन, पेरि-अर्बन कृषि के विकास के संदर्भ में मिलकर कार्य करेंगे।
  • कृषि क्षेत्र में सक्षम जल प्रबंधन, खारे पानी का उपयोग, उप-सतह जल निकासी तथा जल निकासी की पुनश्चस्थापना में पारस्परिक सहयोग और फसलों के अवशेष जलाने की प्रक्रिया को कम करने की दिशा में वैकल्पिक उपयोग को प्रोत्साहित करेंगे।
  • नीदरलैंड उत्कृष्ट केंद्रों व प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना में तकनीकी परामर्श भी प्रदान करेगा।
  • हरियाणा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में फूलों की मंडी स्थापित किए जाने में नीदरलैंड हरियाणा का सहयोग करेगा।
  • इसके अलावा नीदरलैंड बागवानी क्षेत्र के विकास हेतु राज्य में स्थापित किए जाने वाले पैक-हाउसों व शीत प्रणाली से जोड़ने की प्रक्रियाओं में सहयोग करेगा।
  • महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के साथ वोगिनिंगन विश्वविद्यालय, नीदरलैंड और चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के पारस्परिक सहयोग को मजबूत किया जाएगा।
  • सहयोग के अन्य क्षेत्रों में उन्नत कृषि अनुभवों, पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट, एग्रो-लॉजिस्टिक प्रणाली और नॉलेज सेंटरों का विकास शमिल है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=72384
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179516
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?29918/List+of+MOUs++Agreements++Initiatives+launched+during+the+visit+of+the+Prime+Minister+of+Netherlands+to+India