स्वीडिश ओपन, 2018

SWEDISH OPEN 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न BWF सत्र, 2018 की स्वीडिश ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का पुरुष एकल का खिताब किस खिलाड़ी ने जीत लिया?
(a) रोहन कपूर
(b) मैड्स क्रिस्टोफरसेन
(c) सिद्धार्थ प्रताप सिंह
(d) मार्टिन कैम्पबेल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • BWF सत्र, 2018 की अंतरराष्ट्रीय शृंखला (International Series) स्तर की स्वीडिश ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता लुंड (Lund), स्वीडन में संपन्न। (18-21 जनवरी, 2018)
  • प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल
  • विजेता-सिद्धार्थ प्रताप सिंह (भारत)
  • उपविजेता-मैड्स क्रिस्टोफरसेन (डेनमार्क)
  • महिला एकल
  • विजेता-मिशेले स्कोड्स्ट्रुप (डेनमार्क)
  • उपविजेता-जूली डावाल जैकोबसेन (डेनमार्क)
  • प्रतियोगिता के पुरुष युगल स्पर्धा में भारत के आदर्श कुमार और जगदीश यादव की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता।
  • रोहन कपूर और कुहु गर्ग की भारतीय जोड़ी मिश्रित युगल स्पर्धा का कांस्य पदक जीतने में सफल रही।
  • यह सिद्धार्थ का एशिया के बाहर पहला टूर्नामेंट था, साथ ही वह किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में पहली बार पहुंचे थे।

संबंधित लिंक
http://bwfbadminton.com/events/3004/swedish-open-2018/2015
http://bwfbadminton.com/results/3004/swedish-open-2018/podium
https://scroll.in/field/865970/playing-his-first-career-final-siddharth-pratap-singh-bags-swedish-open-badminton-title