स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण पुरस्कार, 2018

प्रश्न- 4 अक्टूबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण, 2018 के आधार पर अधिकतम जनभागीदारी के साथ शीर्ष स्थान पाने वाले जिलों और राज्यों को पुरस्कृत किया। इसमें किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य का खिताब दिया गया?
(a) गुजरात
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) हरियाणा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 4 अक्टूबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण, 2018 के आधार पर अधिकतम जन भागीदारी के साथ शीर्ष स्थान पाने वाले जिलों और राज्यों को पुरस्कृत किया।
  • पुरस्कार प्राप्त करने वाले राज्य और जिले इस प्रकार हैं-
  • शीर्ष स्थान पाने वाले पुरस्कृत 3 राज्य-हरियाणा, गुजरात एवं महाराष्ट्र




  • शीर्ष स्थान पाने वाले पुरस्कृत 3 जिले हैं-सतारा (महाराष्ट्र), रेवाड़ी (हरियाणा) एवं पेडापल्ली (तेलंगाना)।
  • सर्वाधिक जन भागीदारी के लिए पुरस्कृत 3 राज्य-उत्तर प्रदेश, गुजरात एवं महाराष्ट्र।
  • सर्वाधिक जन भागीदारी के लिए पुरस्कृत 3 जिले-नासिक (महाराष्ट्र), सोलापुर (महाराष्ट्र) एवं चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)।
  • गौरतलब है कि पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने एक स्वतंत्र सर्वेक्षण एजेंसी के माध्यम से मात्रात्मक और गुणात्मक स्वच्छता मानकों के आधार पर भारत के सभी जिलों की रैंकिंग तय करने के लिए ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण, 2018’ की शुरुआत की थी।




  • इस सर्वेक्षण के तहत संपूर्ण भारत में 685 जिलों के 6786 गांवों को शामिल किया गया था।

[विवेक कुमार त्रिपाठी ]

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1548533