सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप, 2017

SYED MODI INTERNATIONAL BADMINTON CHAMPIONSHIPS - 2017

प्रश्न-29 जनवरी, 2017 को संपन्न सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड बैडमिंटन प्रतियोगिता में पी.वी. सिंधु ने किसे पराजित कर महिला एकल खिताब जीत लिया?
(a) साइना नेहवाल
(b) हन्ना रामादिनी
(c) फित्रियानी
(d) जॉर्जिया मरिस्का
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2017 प्रतियोगिता संपन्न। (24 से 29 जनवरी, 2017)
  • स्टेडियम-बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम, लखनऊ।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
    विजेता-समीर वर्मा (भारत)
    उपविजेता-साई प्रणीत बी. (भारत)
  • महिला एकल
    विजेता-पी.वी. सिंधु (भारत)
    उपविजेता-जॉर्जिया मरिस्का (इंडोनेशिया)
  • पुरुष युगल
    विजेता-मथियास बोए एवं कर्सटेन मोगेनसेन (दोनों डेनमार्क)
    उपविजेता-लु चिंग-याओ एवं यांग पो-हान (दोनों चीनी ताइपे)
  • महिला युगल
    विजेता-कैमिला राइटर जुहल एवं क्रिस्टियाना पेडरसन (दोनों डेनमार्क)
    उपविजेता-अश्विनी पोनप्पा एवं एन. सिक्की रेड्डी (दोनों भारत)
  • मिश्रित युगल
    विजेता-प्रणव जेरी चोपड़ा एवं एन. सिक्की रेड्डी (दोनों भारत)
    उपविजेता-बी.सुमिथ रेड्डी एवं अश्विनी पोनप्पा (दोनों भारत)
  • भारत ने 5 में से तीन स्पर्धाओं के खिताब अपने नाम किए।
  • समीर वर्मा और पी.वी. सिंधु ने पहली बार यह प्रतियोगिता जीतने में सफलता प्राप्त की है।

संबंधित लिंक
http://bwfbadminton.com/results/2809/syed-modi-international-badminton-championships-2017/podium
http://www.badmintonindia.org/download/news/30-01-17%20Winners%20at%20Syed%20Modi%202017.pdf
http://www.badmintonindia.org/events/tournaments/878/
http://www.news18.com/news/sports/syed-modi-international-2017-pv-sindhu-beats-mariska-to-clinch-title-1342323.html