सूचना प्रणाली एवं प्रौद्योगिकी और साइबर सुरक्षा पर स्थायी समिति

pfrda constitution of standing committee on information systems & technology and cyber security

प्रश्न-हाल ही में किस संस्थान ने सूचना प्रणाली एवं प्रौद्योगिकी और साइबर सुरक्षा पर एक स्थायी समिति का गठन किया?
(a) नीति आयोग
(b) आरबीआई
(c) पीएफआरडीए
(d) इरडा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 अगस्त, 2018 को पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने सूचना प्रणाली एवं प्रौद्योगिकी और साइबर सुरक्षा पर एक स्थायी समिति का गठन किया।
  • पीएफआरडीए के अध्यक्ष इस समिति के पदेन अध्यक्ष होंगे।
  • जबकि इसके पूर्णकालिक सदस्य समिति के पदेन सदस्य होंगे।
  • इसके अलावा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं साइबर सुरक्षा मामलों के अनुभवी और विशेषज्ञ निम्नलिखित 7 सदस्यों को शामिल किया गया हैं-
    (i) एनसीआईआईपीसी के महानिदेशक अजीत बाजपेयी
    (ii) सीईआरटी-इन के महानिदेशक संजय बहल
    (iii) एनपीसीआई के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी ए. राजेंद्रन
    (iv) आईआईटी, दिल्ली के प्रो. कोलिन पॉल
    (v) आईडीआरबीटी के निदेशक ए.एस. रामाशास्त्री
    (vi) रिजर्व बैंक इन्फारॅमेशन टेक्नोलॉजी प्रा.लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव तथा
    (vii) आईआईएससी, बंगलुरू के मुख्य रिसर्च वैज्ञानिक (सेवानिवृत्त) एच.कृष्णामूर्ति।
  • PFRDA के बारे में
    (i) स्थापना-23 अगस्त, 2003 को।
    (ii) मुख्यालय-नई दिल्ली।
    (iii) अध्यक्ष-हेमंत जी. कांट्रैक्टर
  • यह प्राधिकरण राष्ट्रीय पेशन प्रणाली (NPS) के तहत पेंशन उद्योग को विकसित करने बढ़ावा देने और नियंत्रित करने का काम करता है, साथ ही अटल पेंशन योजना को भी प्रशासित करता है।

संबंधित लिंक…
http://www.pfrda.org.in/WriteReadData/Links/PFRDASTC0663f82f-43bc-4e69-807f-980339d68fb1.pdf
http://www.pfrda.org.in/
http://www.pfrda.org.in/index1.cshtml?lsid=235
http://www.pfrda.org.in/index1.cshtml?lsid=66