सुल्तान अजलान शाह कप, 2018

प्रश्न-10 मार्च, 2018 को संपन्न हॉकी टूर्नामेंट 27वां सुल्तान अजलान शाह कप, 2018 का खिताब किस देश ने जीत लिया?
(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) इंग्लैंड
(d) मलेशिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट सुल्तान शाह कप का 27वां संस्करण इपोह, मलेशिया में संपन्न। (3-10 मार्च, 2018)
  • प्रतिभागी टीमें (6)-मलेशिया, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत एवं आयरलैंड।
  • फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2-1 से पराजित कर प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीत लिया। (10वां खिताब)
  • अर्जेंटीना ने मेजबान मलेशिया को 3-2 से पराजित कर कांस्य पदक जीत लिया।
  • भारत पांचवें और आयरलैंड छठवें स्थान पर रहा।
  • प्रतियोगिता में प्रदत्त पुरस्कार
  • सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी-डैनियल बिआले (ऑस्ट्रेलिया)
  • मैन ऑफ द मैच फाइनल-मार्क नोल्स (ऑस्ट्रेलिया)
  • सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर-जांर्ज पिनेर (इंग्लैंड)
  • सर्वाधिक गोल-गोंजालो पेइलट (अर्जेंटीना), 8 गोल।
  • फेयर प्ले अॅवार्ड-ऑस्ट्रेलिया
  • भारत इस टूर्नामेंट में अंतिम बार (कुल 5 बार विजेता) वर्ष 2010 में द. कोरिया के साथ संयुक्त विजेता था।

संबंधित लिंक
http://www.azlanshahcup.com/index.php/fixtures-and-results/fixtures-and-results-2018
https://en.wikipedia.org/wiki/2018_Sultan_Azlan_Shah_Cup