सुपर फाइट लीग, 2017

Super Fight League 2017

प्रश्न-25 फरवरी, 2017 को संपन्न मिश्रित मार्शल आर्ट्स लीग, 2017 (SFL) का खिताब शेर-ए-पंजाब टीम ने फाइनल में किसे पराजित कर जीत लिया?
(a) गोवा पाइरेट्स
(b) बंगलुरू टाइगर्स
(c) यूपी नवाब्स
(d) दिल्ली हीरोज
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • मिश्रित मार्शल आर्ट्स लीग ‘सुपर फाइट लीग, 2017’ (SFL) नई दिल्ली में संपन्न। (25 फरवरी, 2017)
  • फाइनल स्थल-सीरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
  • प्रतिभागी टीमें-8
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • विजेता-शेर-ए-पंजाब (14-12 से)
  • उपविजेता-दिल्ली हीरोज
  • तीसरा स्थान-बंगलुरू टाइगर्स (गोवा पाइरेट्स को पराजित किया)
  • सुपर फाइट लीग विश्व की प्रथम मिश्रित मार्शल आर्ट्स लीग है।
  • इसके संस्थापक बिल दोसांज (वर्ष 2012) हैं।
  • सुपर फाइट प्रमोशंस प्राइवेट लिमि. का मुख्यालय भारत, यूएई, अमेरिका तथा कनाडा में स्थित है।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/TheFightLeague
http://www.superfightleague.com/home