सीसीईए ने एमपीलैड्स को 12वीं योजना से आगे जारी रखने की स्वीकृति दी

Cabinet approves continuation of Members of Parliament Local Area Development Scheme beyond 12th Plan

प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने संसद सदस्य क्षेत्रीय विकास योजना (MPLADS) को कब तक जारी रखने को अपनी स्वीकृति दी?
(a) 31 मार्च, 2019
(b) 31 मार्च, 2022
(c) 31 मार्च, 2020
(d) 31 मार्च, 2023
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 जनवरी, 2018 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने संसद सदस्य क्षेत्रीय विकास योजना (MPLADS) को 12वीं योजना से आगे 14वें वित्त आयोग की कार्यावधि तक जारी रखने की स्वीकृति दी।
  • योजना को 3950 करोड़ रुपये के वार्षिक आवंटन तथा 11850 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ, अगले 3 वर्षों तक जारी रखने तथा मंत्रालय द्वारा राज्य/जिला स्तर पर अधिकारियों की क्षमता में वृद्धि करने/उन्हें दिए जाने वाले प्रशिक्षण के प्रयोजनार्थ योजना में करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन किया गया।
  • एमपीलैड्स की निधियां नोडल जिला प्राधिकारियों को आवश्यक दस्तावेजों के प्राप्त होने तथा एमपीलैड्स संबंधी दिशा-निर्देशों के प्रावधानों के अनुसार जारी की जाती हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत पेयजल, शिक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा सड़कों जैसे राष्ट्रीय प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में स्थानीय रूप से महसूस की गई आवश्यकताओं के आधार पर टिकाऊ परिसपंत्तियों के सृजन से देश की संपूर्ण आबादी को लाभ मिलेगा।
  • ज्ञातव्य है कि एमपीलैड्स योजना केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 1993-1994 में लांच की गई थी।
  • योजना प्रारंभ होने के बाद से अगस्त, 2017 तक एमपीलैड्स निधियों से 44,929.17 करोड़ रुपये के कुल 18,82,18, कार्य स्वीकृत किए गए हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=175503