सीएससी एसपीवी और सिडबी में समझौता

प्रश्न-हाल ही में सीएससी एसपीवी और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने पूरे देश में किसे वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) सीटीसी
(b) सीएससी
(c) पीएससी
(d) एमएसएमई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 मई, 2018 को सीएससी एसपीवी और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने पूरे देश में सीएससी (आम सेवा केंद्र) को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • समझौता ज्ञापन के तहत, सिडबी डायरेक्ट फाइनेंसिंग विंडो के तहत न्यूनतम एक वर्र्ष के ऑपरेशन के साथ आम सेवा केंद्रों के ग्रामस्तरीय उद्यमियों (वीएलई) को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।
  • डायरेक्ट फाइनेंसिंग विंडो के माध्यम से, सीएससी एसपीवी सिडबी शाखा कार्यालयों की 25 किमी. की दूरी के भीतर, वीएलई की सूची को मंजूरी प्रदान करेगी, जिन्हें वित्तीय सहायता की आवश्यकता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1533425
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/csc-sidbi-ink-pact-for-financial-support-to-village-level-entrepreneurs/article23979592.ece