सिडबी के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक

Mohammad Mustafa is SIDBI's new CMD

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) का नया अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया?
(a) हसमुख अधिया
(b) मोहम्मद मुस्तफा
(c) राजीव गुप्ता
(d) अनिल गुप्ता
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 अगस्त, 2017 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI: Small Industries Development Bank of India) का नया अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल 3 वर्षों का होगा।
  • वह वर्ष 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
  • इससे पूर्व वह आर्थिक सेवा विभाग (DFS), वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव थे।
  • ज्ञातव्य है कि सिडबी की स्थापना सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र के संवर्धन, वित्त पोषण और विकास तथा इसी प्रकार की गतिविधियों में संलग्न संस्थाओं के कामकाज में समन्वय के लिए 2 अप्रैल, 1990 को संसद के एक अधिनियम के अंतर्गत प्रधान वित्तीय संस्था के रूप में की गई थी।
  • उल्लेखनीय है कि सूक्ष्म, लघु, मध्यम क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है तथा इसकी वृद्धि में इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है।
  • इस क्षेत्र में लगभग 5.1 करोड़ इकाइयों का विशाल नेटवर्क है, जो 11.7 करोड़ से अधिक लोगों के लिए रोजगार पैदा करता है।
  • विनिर्माण उत्पादों में उनका योगदान लगभग 45 प्रतिशत, मूल्य के हिसाब से निर्यात में 40 प्रतिशत तथा राष्ट्र के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 37.5 प्रतिशत है।
  • सिडबी का मुख्यालय लखनऊ, उत्तर प्रदेश में स्थित है।

संबंधित लिंक
https://www.sidbi.in/About_SIDBI.php
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/mohammad-mustafa-appointed-cmd-of-sidbi-117080301235_1.html
http://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/mohammad-mustafa-is-sidbis-new-cmd/article9803491.ece