‘सिटीजन सर्विसेज’ मोबाइल एप

प्रश्न-हाल ही में किसके द्वारा ‘सिटीजन सर्विसेज’ मोबाइल एप लांच किया गया?
(a) राष्ट्रीय पुलिस अनुसंधान ब्यूरो
(b) राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो
(c) उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय
(d) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 मार्च, 2018 को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने नागरिक सेवाओं हेतु ‘सिटीजन सर्विसेज’ मोबाइल एप लांच किया।
  • इस मोबाइल एप का शुभारंभ राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के 33वें स्थापना दिवस के अवसर पर खुफिया विभाग (आईबी) के निदेशक राजीव जैन ने बीपीआरएंडडी के महानिदेशक ए.पी. माहेश्वरी की उपस्थिति में किया।
  • इस मोबाइल एप से पुलिस और नागरिकों के बीच संपर्क बढ़ेगा और सेवाओं को सुगम तथा सुचारू ढंग से संचालित किया जा सकेगा।
  • एप की सहायता से लोग पुलिस स्टेशनों और उनके रूट, अग्निशमन सेवा, एंबुलेंस, महिला हेल्पलाइन, रेलवे हेल्पलाइन और बाल हेल्पलाइन जैसी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस एप के माध्यम से आम लोग अपनी शिकायत दर्ज कराने के साथ ही उसकी स्थिति के विषय में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट) केंद्र सरकार की राष्ट्रीय-गवर्नेंस योजना के अंतर्गत आता है।
  • देश के 93 प्रतिशत थाने सीसीटीएनएस से जुड़ चुके हैं।
  • इसके डाटाबेस के आंकड़ों की संख्या 12.5 करोड़ तक पहुंच गई है।
  • 35 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में भी स्टेट सिटीजन पोर्टल की शुरूआत हो चुकी है जिसके माध्यम से लोग विभिन्न सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं।
  • इस अवसर पर ब्यूरो के 19 कार्मिकों को उनके कार्य के प्रति निष्ठा एवं समर्पण हेतु तथा एनसीआरबी कर्मचारियों के प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
  • राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (गृह मंत्रालय के साथ संलग्न) का मुख्यालय नई दिल्ली में है जिसका प्रमुख उद्देश्य भारत की पुलिस को आधुनिकीकरण व सूचना प्रौद्योगिकी में सशक्त करना है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177272
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177478