सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों का विलय

प्रश्न-हाल ही में एक मंत्रालयी पैनल ने सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों के विलय को मंजूरी दी। उस पैनल के अध्यक्ष थे।
(a) अरुण जेटली
(b) पीयूष गोयल
(c) निर्मला सीतारमण
(d) सुरेश प्रभु
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 सितंबर, 2018 को अरुण जेटली की अध्यक्षता में एक मंत्रालयी पैनल ने सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों नामतः बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक के विलय को मंजूरी दी।
  • पैनल में शामिल अन्य सदस्य रेलमंत्री पीयूष गोयल और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण थे।
  • सार्वजनिक क्षेत्र के उक्त तीनों बैंकों के विलय से निर्मित बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा।
  • उल्लेखनीय है कि इसके पहले सरकार द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के साथ इसके पांच सहयोगी बैंकों का विलय किया जा चुका है।
  • सरकार द्वारा आईडीबीआई बैंक से अपनी अधिकांश हिस्सेदारी भारतीय जीवन बीमा निगम को हस्तांतरित कर दी गई है।
  • ध्यातव्य है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा 2008 से 2014 के मध्य 55 लाख करोड़ रुपये का ऋण दिया गया था जबकि 2008 के पहले दी गई कुल ऋण राशि 18 लाख करोड़ रुपये थी।

संबंधित लिंक…
http://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183511