साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

प्रश्न-हाल ही में किस साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया?
(a) कगिसो रबाडा
(b) मोर्ने मॉर्केल
(c) वेर्नोन फिलेंडर
(d) डिएन एल्गर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • द. अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मॉर्केल ने आस्ट्रेलिया के साथ संपन्न टेस्ट शृंखला के बाद संन्यास ले लिया। (3 अप्रैल, 2018)
  • संन्यास की घोषणा उन्होंने फरवरी, 2018 में ही कर दी थी।
  • मार्केल ने अंतरराष्ट्रीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 86 टेस्ट में 309, 117 एकदिवसीय में 188 तथा 44 टी-20 में 47 विकेट प्राप्त किए हैं।
  • साथ ही मॉर्केल ने 86 टेस्ट में 944, 117 एकदिवसीय में 268 तथा 44 टी-20 में 22 रन बनाए हैं।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/22583906/morne-morkel-retire-international-cricket-australia-series
https://www.sportskeeda.com/cricket/south-africa-cricket-morne-morkel-retirement-tribute-analysis-career-highlights
http://www.espncricinfo.com/ci/content/player/46538.html