साइबर सुरक्षा पर रिपोर्ट

प्रश्न-निम्न कथनों में से सही को चुनें-
1. भारतीय आधिकारिक वेबसाइट्स पर सर्वाधिक साइबर आक्रमण चीन से होता है।
2. भारत में होने वाले कुल साइबर आक्रमण में से 9 प्रतिशत पाकिस्तान से होता है।
3. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) की स्थापना वर्ष 2008 में की गई थी।
कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1, 2
(d) 2 एवं 3
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अगस्त, 2018 में इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) द्वारा भारत में साइबर आक्रमण पर एक रिपोर्ट तैयार की गई।
  • यह रिपोर्ट, अप्रैल-जून, 2018 के दौरान हुए साइबर आक्रमणों के विश्लेषण पर आधारित है।
  • इस रिपोर्ट को भारतीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भेजा गया है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, भारत की आधिकारिक वेबसाइट्स पर साइबर आक्रमण करने वाले देशों में चीन, अमेरिका और रूस शीर्ष पर हैं।
  • भारतीय आधिकारिक वेबसाइट्स पर हुए कुल साइबर हमलों में से 35 प्रतिशत हमले चीन से होते हैं।
  • इसके बाद क्रमशः अमेरिका (17%), रूस (15%), पाकिस्तान (9%), कनाडा (7%) तथा जर्मनी (5%) का स्थान है।
  • इस दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों से प्रभावित कई भारतीय संस्थानों की पहचान की गई है तथा उन्हें उचित निवारक कार्रवाई करने की सलाह दी गई है।
  • इन संस्थानों में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC), राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC), आई.आर.सी.टी.सी. (IRCTC), रेलवे, रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) और पंजाब नेशनल बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसे कुछ बैंक तथा राज्य डेटा केंद्रों, विशेषकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के डेटा केंद्र शामिल हैं।
  • सीईआरटी-इन (CERT-In) कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम की स्थापना वर्ष 2004 में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत की गई थी।
  • सीईआरटी-इन, हैंकिंग और फिशिंग जैसे साइबर सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए एक नोडल एजेंसी है।

संबंधित लिंक…
https://indianexpress.com/article/india/35-of-cyber-attacks-on-indian-sites-from-china-official-report/
https://www.msn.com/en-in/news/crime/35percent-of-cyber-attacks-on-indian-sites-from-china-official-report/ar-BBMiRDG