साइटसेवर्स इंडिया एवं स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार में समझौता

Sightsavers signs an MoU with Department of Health, Government of Bihar

प्रश्न-हाल ही में स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार और साइटसेवर्स इंडिया के बीच राज्य के कितने जिलों में नेत्र स्वास्थ्य सुरक्षा की स्थिति में सुधार हेतु समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a)  10
(b) 12
(c)  15
(d) 18
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 सितंबर, 2018 को स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार और साईटसेवर्स इंडिया के मध्य समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • यह समझौता राज्य के 15 जिलों में नेत्र स्वास्थ्य सुरक्षा की स्थिति में सुधार लाने हेतु किया गया है।
  • इसके मुख्य उद्देश्यों में ग्रामीण स्तर पर आमजन के नेत्र स्वास्थ्य सुरक्षा की स्थिति में सुधार लाना और इस संदर्भ में लोगों को जागरूक करना इत्यादि शामिल है।
  • यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम एवं दृष्टि दोष (National Programme for Control of blindness and Visual Impairment CNPCB & VI) को  सुदृढ़ करने हेतु संचालित किया जाएगा।
  • राष्ट्रीय अंधापन एवं नियंत्रण कार्यक्रम एवं दृष्टिदोष को सुदृढ़ करने में साइटसेवर्र्स इंडिया तकनीकी सहयोग प्रदान करेगी।
  • इससे इस राज्य की लगभग 3 करोड़ जनता आच्छादित होगी।
  • इस समझौता-ज्ञापन अंतर्गत जिला अस्पतलों की आधारभूत संरचना में सुधार लाया जाएगा। नेत्र आपरेशन थियेटर के सुदृढ़ीकरण और मोतियाबिन्द ऑपरेशन की सुविधा को सशक्त बनाया जाएगा।
  • इस कार्य में कोई वित्तीय अधिभार राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार को नहीं देना होगा।
  • इन 15 जिलों में से 6 जिलों (भागलपुर, बेगूसराय, गया, मुंगेर पूर्णिया एवं समस्तीपुर) में साइटसेवर्स इंडिया द्वारा पहले से ही ग्रामीण क्षेत्रों में ‘नेत्र बसंत’ योजना संचालित की जा रही है।
  • हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन अंतर्गत अतिरिक्त 9 अन्य जिलों के शहरी क्षेत्रों में ‘अमृता दृष्टि’ परियोजना को संचालित करके साइटसेवर्स इंडिया द्वारा सहयोग किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.sightsaversindia.in/sightsavers-signs-mou-with-department-of-health-government-of-bihar/
https://www.sightsaversindia.in/sightsavers-strengthens-eye-health-system-government-bihar/