सफाई कर्मकारों हेतु गंभीर बीमारी चिकित्सा सहायता योजना

'Safai' workers to get Rs 50, 000 under Chronic diseases Assistance Yojana

प्रश्न-हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सफाई कर्मकारों हेतु गंभीर बीमारी चिकित्सा सहायता योजना शुरू की गई। इस योजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) योजनान्तर्गत गंभीर बीमारी से पीड़ित सफाई कर्मकार को 50 हजार रुपये की चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी।
(b) गंभीर बीमारी में किडनी, कैंसर, सिकलसेल, एनीमिया, हृदय रोग, लकवा एवं एड्स शामिल हैं।
(c) योजना छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक मंडल द्वारा संचालित की जाएगी।
(d) योजना का लाभ 25-60 वर्ष की आयु वर्ग के सफाई कर्मकारों को प्राप्त होगा।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 27 जुलाई, 2018 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सफाई कर्मकारों हेतु गंभीर बीमारी चिकित्सा सहायता योजना शुरू की गई है।
  • योजनान्तर्गत गंभीर बीमारी से पीड़ित सफाई कर्मकारों को राज्य सरकार 50 हजार रुपये की चिकित्सा सहायता प्रदान करेगी।
  • गंभीर बीमारी में किडनी, कैंसर, सिकलसेन, एनीमिया, हृदय रोग, लकवा एवं एड्स शामिल हैं।
  • यह योजना छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल द्वारा संचालित की जाएगी।
  • योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु हितग्राही का छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल में न्यूनतम 90 दिन पूर्व पंजीकृत होना अनिवार्य है।
  • योजना का लाभ 18-60 वर्ष की आयु वर्ग के सफाई कर्मचारियों को प्राप्त होगा।
  • ज्ञातव्य है कि श्रम विभाग (छत्तीसगढ़) द्वारा 2 जून, 2018 को सफाई कर्मकार गंभीर बीमारी चिकित्सा सहायता योजना के संबंध में अधिसूचना जारी की गई थी।

संबंधित लिंक…
http://dprcg.gov.in/post/1532686330/Raipur_:___’Safai’_workers_to_get_Rs_50,_000_under_Chronic_diseases_Assistance_Yojana