भारत-नेपाल में समझौता

प्रश्न-हाल ही में भारत और नेपाल के बीच किन दो शहरों के बीच ब्रॉडगेज लाइन पर प्रारंभिक इंजीनियरिंग – सह – यातायात सर्वेक्षण हेतु समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) सोनौली (भारत) और काठमांडू (नेपाल) के बीच
(b) रक्सौल (भारत) और बीरगंज (नेपाल) के बीच
(c) रक्सौल (भारत) और काठमांडू (नेपाल) के बीच
(d) रक्सौल (भारत) और पोखरा (नेपाल) के बीच
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 अगस्त, 2018 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली की उपस्थिति में भारत और नेपाल के मध्य हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।
  • यह समझौता रक्सौल (भारत) और काठमांडू (नेपाल) के बीच ब्रॉडगेज लाइन पर प्रारंभिक इंजीनियरिंग – सह-यातायात सर्वेक्षण हेतु किया गया है।
  • इस नई रेल लाइन के प्रारंभिक इंजीनियरिंग – सह- यातायात सर्वेक्षण का कार्य नेपाल सरकार के परामर्श से कोंकण रेलवे निगम लिमिटेड करेगा।
  • ज्ञातव्य है कि 7 अप्रैल, 2018 को दोनों सरकारों ने रेल लिंकेज का विस्तार करने हेतु एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया था।
  • इसमें भारत में रक्सौल को नेपाल में काठमांडू से जोड़ने हेतु भारत द्वारा प्रदत्त वित्तीय सहायता से एक नई विद्युतीकृत रेल लाइन के निर्माण हेतु सहमति व्यक्त की गई थी।
  • दोनों पक्षों द्वारा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के आधार पर परियोजना के कार्यान्वयन और वित्तपोषण पद्धतियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
  • रक्सौल-काठमांडू रेल लाइन से दोनों देशों के लोगों को आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी और आर्थिक गतिविधियों एवं विकास को बढ़ावा मिलेगा।
  • ज्ञातव्य है कि यह समझौता-ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेपाल यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित हुआ है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/30337/Preliminary_EngineeringcumTraffic_Survey_of_Raxaul_India_Kathmandu_Nepal_rail_line