संचार क्रांति योजना का शुभारंभ

प्रश्न-छत्तीसगढ़ सरकार की संचार क्रांति योजनांतर्गत राज्य के कितने लोगों को निःशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किया जाएगा?
(a) 20 लाख
(b) 35 लाख
(c) 45 लाख
(d) 50 लाख
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 26 जुलाई, 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर के निकट डिमरापाल में छत्तीसगढ़ सरकार की संचार क्रांति योजना का शुभारंभ किया।
  • योजनांतर्गत राज्य के 50 लाख लोगों को निःशुल्क स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे।
  • राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण और शहरी आजीविका मिशन की कुछ हितग्राही महिलाओं और कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रतीक स्वरूप निःशुल्क स्मार्ट फोन प्रदान कर इस योजना का शुभारंभ किया गया।
  • इस योजना के तहत 45 लाख महिलाओं और कॉलेजों के 5 लाख विद्यार्थियों को सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के लिए 4 जीबी क्षमता का स्मार्ट फोन निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है जिसमें ‘गोठ’ ऐप भी है।
  • राज्य सरकार द्वारा विकसित मोबाइल ऐप ‘गोठ’ में महिलाओं, किसानों, बच्चों और युवाओं के लिए विभिन्न विषयों की जानकारी के साथ ही खेती-किसानी, कौशल विकास, रोजगार, स्व-रोजगार, शिक्षा एवं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी योजनाओं का विवरण उपलब्ध है।
  • डिमरापाल में ही राष्ट्रपति ने स्व. बलिराम कश्यप स्मृति शासकीय मेडिकल कॉलेज के 500 विस्तरों वाले नवनिर्मित-अस्पताल का भी लोकार्पण किया।
  • इस अस्पताल की निर्माण लागत राशि 170 करोड़ रुपये है जिसका निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया है।

संबंधित लिंक…
https://bit.ly/2KiHb6s
https://hindi.news18.com/news/chhattisgarh/raipur-smartphone-launches-communication-revolution-plan-in-chhattisgarh-1460309.html