संगीत माला कार्यक्रम

प्रश्न-10 मार्च, 2017 से पर्यटन मंत्रालय अतुल्य भारत धरोहर शृंखला के तहत विभिन्न शहरों में संगीत-माला कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। विकल्प में कौन-सा शहर इसमें शामिल नहीं है?
(a) दिल्ली
(b) जयपुर
(c) वाराणसी
(d) कोच्चि
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 मार्च, 2018 से पर्यटन मंत्रालय अतुल्य भारत धरोहर शृंखला के तहत दिल्ली, वाराणसी और कोच्चि में संगीत माला कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
  • यह कार्यक्रम 6 सप्ताहांत तक चलेगा।
  • इस कार्यक्रम का आयोजन स्पिक-मैके के सहयोग से किया जा रहा है।
  • सर्वप्रथम यह कार्यक्रम 10 मार्च, 2018 को लाल किला में शुरू हुआ।
  • इस कार्यक्रम के दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
  • इसका उद्देश्य देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रोत्साहन देना और ‘सबके लिए पर्यटन’ के सिद्धांत को लागू करना है।
  • संगीत-माला के तहत हिन्दुस्तानी और कर्नाटक शैली के गायक और वादक अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
  • कव्वाली, कबीर गायन, सहगान, बाउल और अन्य लोकविविधयों में भी गायन और वादन पेश किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1523529
http://www.india.com/hindi-news/india-hindi/tourism-ministry-organise-atulya-bharat-series-in-three-city/