संगीत कालनिधि पुरस्कार, 2018

संगीत कालनिधि पुरस्कार, 2018

प्रश्न-हाल ही में किसे वर्ष 2018 के प्रतिष्ठित संगीत कलानिधि पुरस्कार, 2018 के लिए चुना गया?
(a) वी. कमलाकर राव
(b) एन. रविकिरन
(c) अरुणा साइराम
(d) सुकन्या रामगोपाल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 जुलाई, 2018 को संगीत अकादमी, मद्रास (The Music Academy, Madras) द्वारा प्रसिद्ध कर्नाटक गायिका (Carnnatic Vocalist) अरुणा साईराम को वर्ष 2018 के प्रतिष्ठित ‘संगीत कलानिधि पुरस्कार’ के लिए चुना गया।
  • उन्हें यह पुरस्कार 1 जनवरी, 2019 को प्रदान किया जाएगा।
  • संगीत कलानिधि पुरस्कार ‘कर्नाटक-संगीत’ का सर्वाधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जिसकी शुरुआत वर्ष 1929 में की गई थी।

संबंधित लिंक…
https://www.thehindu.com/entertainment/music/sangita-kalanidhi-award-for-aruna-sairam/article24425017.ece
http://www.ptinews.com/news/9880487_-Sangita-Kalanidhi–award-for-Aruna-Sairam.html