शांति से एक साथ रहने का अंतरराष्ट्रीय दिवस

प्रश्न-‘शांति से एक साथ रहने का अंतरराष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 13 मई
(b) 14 मई
(c) 12 मई
(d) 16 मई
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 16 मई, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘शांति से एक साथ रहने का अंतरराष्ट्रीय दिवस’ (International Day of Living Together in Peace) मनाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि 8 दिसंबर, 2017 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शांति, सहिष्णुता समावेशन, समझ और एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रयासों को नियमित रूप से संगठित करने हेतु प्रतिवर्ष 16 मई को इस दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया।
  • इस दिवस का उद्देश्य मतभेद और विविधता में एकजुटता और सद्भाव के साथ रहना और कार्य करना।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/livinginpeace/index.shtml