शहरी जीवन क्षमता सूचकांक का शुभारंभ

Ministry of Urban Development launched the ‘City Liveability Index’

प्रश्न-23 जून, 2017 को शहरी विकास मंत्रालय ने 116 बड़े शहरों में जीवन गुणवत्ता को मापने के लिए ‘शहरी जीवन क्षमता सूचकांक’ का शुभारंभ किया। वर्ष 2016-17 के दौरान शहरी सुधारों के कार्यान्वयन में कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा?
(a) तेलंगाना
(b) ओडिशा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) गुजरात
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 जून, 2017 को शहरी विकास मंत्रालय ने 116 बड़े शहरों में जीवन गुणवत्ता को मापने के लिए ‘शहरी जीवन क्षमता सूचकांक’ (City Liveability Index) का शुभारंभ किया।
  • इनमें स्मार्ट सिटी, राजधानियां और 10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहर सम्मिलित है।
  • यह सूचकांक इन शहरों के लिए उनकी स्थिति को जानने और उसे बेहतर करने के लिए आवश्यक हस्तक्षेप की सामान्य रूपरेखा है।
  • देश में इस तरह के पहले सूचकांक को लागू करने शहरों के आधारभूत ढांचे को 79 व्यापक मानदंडो पर मूल्यांकित किया जाएगा।
  • इन मानदंडों में सड़कों की उपलब्धता, शिक्षा और स्वास्थ्य देखरेख, गतिशीलता, रोजगार के अवसर, आपातकालीन अनुक्रिया, शिकायत निवारण, प्रदूषण, खुले और हरे-भरे वातावरण की उपलब्धता, सांस्कृतिक और मनोरंजन के अवसर इत्यादि शामिल हैं।
  • वर्ष 2016-17 के दौरान शहरी सुधारों के कार्यांन्वयन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 16 राज्यों में आंध्र प्रदेश 96.06 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष पर रहा।
  • इसके बाद क्रमशः ओडिशा (95.38 प्रतिशत), झारखंड (91.98 प्रतिशत) छत्तीसगढ़ (91.37 प्रतिशत), मध्य प्रदेश (90.20 प्रतिशत), तेलंगाना (86.92 प्रतिशत), राजस्थान (84.62 प्रतिशत), पंजाब (77.02 प्रतिशत), केरल (75.73 प्रतिशत) गोवा (75.88 प्रतिशत), मिजोरम (75.00 प्रतिशत), गुजरात (73.80 प्रतिशत), चंडीगढ़ (72.73 प्रतिशत), उत्तर प्रदेश (70.67 प्रतिशत) और महाराष्ट्र (70.52 प्रशित) शामिल है।
  • इस अवसर पर शहरी विकास मंत्रालय वर्ष 2016-17 के दौरान शहरी सुधारों के कार्यांन्वयन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 16 राज्यों को 500 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि वितरित की।
  • इस राज्यों का निर्धारण ई-गवर्नेंस, लेखा परीक्षण, कर राजस्व संचयन और कर संशोधन नीति, ऊर्जा और जल लेखा परीक्षण, संसाधन की गतिशीलता के गतिशीलता के लिए राज्य स्तरीय वित्तीय मध्यस्थ स्थापित करना, ऋण मूल्यांकन जैसे सुधारों के प्रगति के आधार पर किया गया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=65670
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=166859