शशि कपूर

Shashi Kapoor

प्रश्न-हाल ही में प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म अभिनेता एवं निर्माता शशि कपूर का निधन हो गया। उनको किस वर्ष के प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(a) वर्ष 2015
(b) वर्ष 2014
(c) वर्ष 2013
(d) वर्ष 2012
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 दिसंबर, 2017 को प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म अभिनेता एवं निर्माता शशि कपूर का निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।
  • उनका जन्म 18 मार्च, 1938 को कोलकाता में हुआ था।
  • उन्होंने पृथ्वी थियेटर के नाटक ‘शंकुतला’ से अपने कैरियर की शुरूआत की थी।
  • फिल्म ‘जब-जब फूल खिले’ के जरिए उनकी कामयाबी का सफर शुरू हुआ।
  • उन्होंने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया था।
  • उन्होंने ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘दीवार’, ‘त्रिशूल’, ‘काला पत्थर’, ‘सुहाग’, ‘नमक हलाल’ आदि प्रमुख फिल्मों में काम किया था।
  • शशि कपूर पहले ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रिटिश और अमेरिकी फिल्मों में काम किया था।
  • उनकी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में ‘शेक्सपियर वाला’,‘हाउस होल्डर’ और ‘बॉम्बे टॉकीज’ बेहद लोकप्रिय रही हैं।
  • अभिनय के क्षेत्र में योगदान के फलस्वरूप उन्हें वर्ष 2011 में केंद्र सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
  • इसके अलावा उनको वर्ष 2014 के प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

संबंधित लिंक
http://dff.nic.in/dadasahebphalke.asp
http://bit.ly/2issqCg
http://www.thehindu.com/entertainment/movies/actor-shashi-kapoor-passes-away/article21260584.ece