व्हाइट नाइट्स, 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न व्हाइट नाइट्स, 2018 बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष एकल स्पर्धा के फाइनल में भारत के अजय जयराम को किसने पराजित कर खिताब जीत लिया?
(a) डैनियल हेस
(b) पाब्लो अबियान
(c) सर्गेइ सिरांट
(d) थॉमस रोडक्सेल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • BWF सत्र 2018 की बैडमिंटन प्रतियोगिता व्हाइट नाइट्स गात्चिना, रूस में संपन्न। (4-8 जुलाई, 2018)
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
  • विजेता-पाब्लो अबियान (स्पेन)
  • उपविजेता-अजय जयराम (भारत)
  • महिला एकल
  • विजेता-जोए शुआन डेंग (हांगकांग)
  • उपविजेता-जियामिन ईओ (सिंगापुर)
  • पुरुष युगल
  • विजेता-ब्जार्ने गेइस एवं जान कोलिन वोल्कर (दोनों जर्मनी)
  • उपविजेता-डैनिएल हेस एवं जोहानेस पिस्टोरियस (दोनों जर्मनी)
  • कांस्य पदक-तरूण कोना एवं सौरभ शर्मा (दोनों भारत)
  • महिला युगल
  • विजेता-अकाने अराकी एवं रिको लमाई (दोनों जापान)
  • उपविजेता-असुमी कुगो एवं मेगुमी योकोयामा (दोनों जापान)
  • मिश्रित युगल
  • विजेता-रोडीओन अलिमोव एवं एलिना दावेलेतोवा (दोनों रूस)
  • उपविजेता-गुआंग लियांग जैसन वोंग एवं पुत्री सारी देवी सित्रा (दोनो सिंगापुर)

संबंधित लिंक…
http://bwfbadminton.com/results/3262/white-nights-2018/draw/ws
http://newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=349916