व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण में भारत जर्मन सहयोग

प्रश्न-हाल ही में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) के द्वारा व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में किसके साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया?
(a) इंडो-जर्मन चेम्बर ऑफ कॉमर्स (IGCC)
(b) जर्मनी के शिक्षा मंत्रालय
(c) हाइडलबर्ग विश्वविद्यालय
(d) म्यूनिख विश्वविद्यालय
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 सितंबर, 2018 को व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण में भारत-जर्मन सहयोग समझौता हुआ। इस समझौते पर ‘कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय’ (MSDE) तथा ‘इंडो-जर्मन चेम्बर ऑफ कॉमर्स’ (IGCC) ने हस्ताक्षर किए।
  • समझौते के अनुसार, भारत में विशिष्ट प्रशिक्षण पाठयक्रमों को पूरा करने वाले छात्र एक प्रमाण-पत्र हासिल करेंगे।
  • यह प्रमाण-पत्र भारत में मान्यता प्राप्त होगा और जर्मनी में भी मान्यता प्राप्त होगा।
  • इस प्रमाण-पत्र के धारक भारत के साथ-साथ जर्मनी में नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

संबंधित लिंक…
https://www.ibtimes.co.in/india-germany-sign-moa-skill-development-vocational-education-training-780870
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/indo-german-collaboration-in-vocational-education-and-training-118091800689_1.html

One thought on “व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण में भारत जर्मन सहयोग”

Comments are closed.