वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग, 2017

vodafone premier badminton league 2017

प्रश्न-PBL, 2017 का सुपर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार किस खिलाड़ी को प्रदान किया गया?
(a) साइना नेहवाल
(b) पी. कश्यप
(c) कैरोलिन मारिन
(d) पी.वी.सिंधु
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • प्रीमियर बैडमिंटन लीग (PBL) का तीसरा संस्करण भारत के विभिन्न शहरों में संपन्न। (1 से 14 जनवरी, 2017)
  • प्रायोजक-वोडाफोन (Vodafone)
  • प्रतिभागी टीमें (6)-दिल्ली एसर्स, अवध वारियर्स, मुंबई राकेट्स, हैदराबाद हंटर्स, बंगलुरू ब्लास्टर्स एवं चेन्नई स्मैशर्स।
  • फाइनल-दिल्ली में (14 जनवरी, 2017)
  • विजेता टीम- चेन्नई स्मैशर्स (4-3 से)
  • उपविजेता टीम-मुंबई राकेट्स
  • प्रमुख पुरस्कार
  • वोडाफोन सुपर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट-पी.वी. सिंधु (चेन्नई स्मैशर्स)
  • बजाज इंस्पाइरिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट-एचएस प्रणय (मुंबई रॉकेट्स)
  • स्विफ्ट स्मैशर ऑफ द टाई (महिला)-पी.वी. सिंधु (चेन्नई स्मैशर्स)
  • स्विफ्ट स्मैशर ऑफ द टाई (पुरुष)-मैड्स पीलेर कोल्डिंग (चेन्नई स्मैशर्स)
  • वोडाफोन सुपर प्लेयर ऑफ द टाई-पी. कश्यप एवं तानोगसाक सेइंसोमबूनसुक (चेन्नई स्मैशर्स)


संबंधित लिंक
http://www.pbl-india.com/
http://timesofindia.indiatimes.com/sports/badminton/pv-sindhus-chennai-smashers-beat-mumbai-rockets-in-an-epic-final-to-win-pbl-2017/articleshow/56541813.cms
https://en.wikipedia.org/wiki/2017_Premier_Badminton_League