वैश्विक प्रौद्योगिकी सम्मेलन

Indian Railways to Organise Two Day Global Technology Conference On 3rd & 4th May 2017 at New Delhi

प्रश्न-3-4 मई, 2017 तक वैश्विक प्रौद्योगिकी सम्मेलन किस स्थल पर आयोजित किया जाएगा?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) बंगलुरू
(d) हैदराबाद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3-4 मई, 2017 को नई दिल्ली में वैश्विक प्रौद्योगिकी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
  • इस सम्मेलन का आयोजन भारतीय रेलवे के अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (RDSO) लखनऊ द्वारा किया जाएगा।
  • भारतीय रेलवे के तकनीकी इंजीनियरिंग संस्थान-इंस्टीट्यूट ऑफ रोलिंग स्टॉक इंजीनियर्स (IRSE) और इंस्टीट्यूशन ऑफ सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशंस इजीनियर्स (IRSTE) संयुक्त रूप से इस सम्मेलन के आयोजन में सहयोगकर्ता हैं।
  • 3 मई, 2017 को सम्मेलन का उद्घाटन रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु करेंगे।
  • सम्मेलन में मुख्य फोकस चार प्रमुख क्षेत्रों सुरक्षा, विश्वसनीयता, क्षमता वृद्धि और ग्राहक सेवा पर होगा।
  • सम्मेलन के दौरान भविष्य में देश के रेल परिवहन में वृद्धि की योजना के परिप्रेक्ष्य में विचार-विमर्श के साथ-साथ भारतीय रेलवे द्वारा अपनाए जाने के संबंध में समकालीन वैश्विक प्रौद्योगिकी पर भी मंथन किया जाएगा।
  • इस सम्मेलन में विभिन्न उद्योगों के मध्य नेटवर्किंग के लिए व्यापक अवसरों के अतिरिक्त तकनीकी सत्र, तकनीकी प्रस्तुतियां और टेबलटॉप प्रदर्शनियां भी आयोजित होंगी।
  • रेल परिवहन विकास एवं इससे संबद्ध टेक्नोलॉजिकल इंडस्ट्री से संबंधित विशेषज्ञ और विश्वभर से शिक्षा एवं अनुसंधान विशेषज्ञ सम्मेलन के दौरान भारतीय रेलवे के साथ वार्ता करेंगे।
  • सम्मेलन के विस्तृत विषय हैं- बढ़ाई गई सुरक्षा, सेवा विफलताओं में कमी और स्वचालित स्वास्थ्य निरीक्षण और निगरानी, क्षमता वृद्धि तथा ग्राहक सेवा में वृद्धि।
  • आरडीएसओ द्वारा इस सम्मेलन से जुड़ी जानकारी देने और प्रतिभागियों के पंजीकरण हेतु एक वेबसाइट http//www.gtcir.in/ का शुभारंभ किया गया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161198
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60545
http://www.gtcir.in/about_us.php