वैश्विक खाद्य एवं कृषि फोरम-2017

Global forum for Food & Agriculture 2017

प्रश्न-जनवरी, 2017 में ‘वैश्विक खाद्य एवं कृषि फोरम’ एवं ‘G-20 के कृषि मंत्रियों की बैठक’ का आयोजन कहां किया गया?
(a) दावोस
(b) बर्लिन
(c) जकार्ता
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19-21 जनवरी, 2017 के मध्य ‘वैश्विक खाद्य एवं कृषि फोरम’ (Global Forum For Food and Agriculture: GFFA)-2017) का आयोजन बर्लिन, जर्मनी में किया गया।
  • वैश्विक खाद्य एवं कृषि फोरम का विषयः‘कृषि एवं जल विश्व के भरण पोषण की कुंजी’ (Agriculture and Water-Key to Feeding The World) था।
  • इस सम्मेलन में 65 देशों के कृषि मंत्रियों ने भाग लिया।
  • जीएफएफए (GFFA) एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है जो वैश्विक कृषि खाद्य उद्योग के भविष्य के विषय में प्रमुख सवालों पर ध्यान केंद्रित करता है।
  • इस सम्मेलन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व किया।
  • 22 जनवरी, 2017 को जी-20 के कृषि मंत्रियों की बैठक बर्लिन, जर्मनी आयोजित की गई।
  • G-20 के कृषि मंत्रियों की बैठक का मुख्य विषय (Theme)-‘कृषि एवं जल-कृषि क्षेत्र में डिजिटलीकरण’ (Agriculture and Water-Digitalization in the Agriculture Sector) था।
  • इस बैठक में विश्व की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के कृषि मंत्रियों ने वैश्विक कृषि क्षेत्र के लिए आगे की रणनीति पर विचार किया।

संबंधित लिंक
http://www.gffa-berlin.de/en/uber-das-gffa/
http://www.gffa-berlin.de/en/global-forum-for-food-and-agriculture-2017/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157410
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59133

One thought on “वैश्विक खाद्य एवं कृषि फोरम-2017”

Comments are closed.