‘वी हब’-भारत का पहला राज्य-प्रमुख इनक्यूबेटर

प्रश्न-महिला उद्यमियों हेतु स्थापित वी-हब (WE-Hub) भारत का पहला राज्य- प्रमुख इनक्यूबेटर है। यह कहां स्थापित किया गया है?
(a) चेन्नई
(b) हैदराबाद
(c) बंगलुरू
(d) गुवाहाटी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 मार्च, 2018 को तेलंगाना सरकार द्वारा हैदराबाद में महिला उद्यमिता हब वी-हब (WE-Hub: Women Enterprenuarship Hub) की स्थापना की गई।
  • वी-हब भारत का पहला राज्य-प्रमुख इनक्यूबेटर है, जो मुख्यतः महिला उद्यमियों के लिए है।
  • वी-हब तेलंगाना राज्य में महिलाओं के नेतृत्व वाले और महिलाओं के स्वामित्व वाले उद्यमों को बढ़ावा देगा।
  • यह एक ऐसा मंच है जो सभी प्रकार के नवाचारों के लिए खुला है जिसमें तकनीकी शुरूआत, सामाजिक नवाचार में शुरूआत या एक विचार जो पूर्णतः और मौलिक रूप से अलग है सबको जगह मिलेगी।
  • इससे शहरी और ग्रामीण पृष्ठभूमि की महिलाओं को आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक बाधाओं को दूर करने में सहायता प्राप्त होगी।
  • दीप्ति राकुला को वी-हब का सीईओ नियुक्त किया गया है।

संबंधित लिंक
https://www.thenewsminute.com/article/telangana-launches-we-hub-india-s-first-state-led-incubator-exclusively-women-77671