विश्व शरणार्थी दिवस

प्रश्न-विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 18 जून
(b) 16 जून
(c) 20 जून
(d) 15 जून
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 जून, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व शरणार्थी दिवस’ (World Refugee Day) मनाया गया।
  • यह दिवस विश्व भर में शरणार्थियों की स्थिति के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु मनाया जाता है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2000 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव पारित करके वर्ष 2001 से प्रतिवर्ष 20 जून को इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया।
  • यूएनएचसीआर-द यूएन रिफ्यूजी एजेंसी (UNHCR-The UN Refugee Agency) की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में संपूर्ण विश्व में 68.5 मिलियन लोग अपने घरों से बलपूर्वक विस्थापित हुए थे।
  • यह विस्थापन विरोध, हिंसा एवं मानवाधिकार उल्लंघन के परिणामस्वरूप हुआ।
  • वर्ष 2017 के अंत तक विश्व भर में लगभग 25.4 मिलियन शरणार्थी थे।
  • 40 मिलियन लोग आंतरिक रूप से बेघर हुए हैं।
  • रिपोर्ट के अनुसार शरण तलाशने (Asylum Seekers) वाले लोगों की संख्या लगभग 3.1 मिलियन है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.indiacelebrating.com/events/world-refugee-day/
http://www.unhcr.org/news/stories/2018/6/5b222c494/forced-displacement-record-685-million.html
http://www.unhcr.org/news/press/2018/6/5b27c2434/forced-displacement-above-68m-2017-new-global-deal-refugees-critical.html