विश्व विरासत दिवस

प्रश्न-18 अप्रैल को मनाए जा रहे ‘विश्व विरासत दिवस’ का मुख्य विषय क्या है?
(a)  सांस्कृतिक विरासत और सतत पर्यटन
(b) पीढ़ियों के लिए विरासत
(c)  विश्व विरासत स्थल और हम
(d) सांस्कृतिक विरासतः संरक्षण के साथ पर्यटन को बढ़ावा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 अप्रैल, 2018 को दुनिया भर में ‘विश्व विरासत दिवस’ (World Heritage Day) अथवा स्मारकों एवं पुरास्थलों के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस (International Day for Monuments and Sites) मनाया जा रहा है।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय ‘पीढ़ियों के लिए विरासत’ (Heritage for Generations) निर्धारित किया गया है।
  • विरासत से जुड़े ज्ञान एवं कहानियों को अपनी भावी पीढ़ियों तक पहुंचाना जिससे वे इसके महत्व को समझते हुए इनका संरक्षण कर इन्हें बचा सकें।
  • 18 अप्रैल, 1982 को ट्यूनीशिया में ‘इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ मोनुमेंट्स एंड साइट्स’ (ICOMOS) संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्मारक और पुरास्थल दिवस का आयोजन किया गया था।
  • इस दौरान ‘विश्व विरासत दिवस’ मनाने का प्रस्ताव भी रखा गया।
  • नवंबर, 1983 में यूनेस्को ने अपने 22वें सत्र के सम्मेलन में प्रत्येक 18 अप्रैल को ‘विश्व विरासत दिवस’ मानने की घोषणा की।
  • यह दिवस संरक्षित स्थलों पर जागरूकता, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक विरासतों की विविधता और रक्षा के प्रति आम लोगों को जागरूक करने हेतु मनाया जाता है।
  • गत वर्ष यूनेस्को ने भारत के पहले शहर के रूप में ‘अहमदाबाद’ को ‘विश्व विरासत शहर’ की सूची में शामिल किया था।
  • 16 नवंबर, 1945 को स्थापित ‘संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (United Nations Educational Scientific and Cultural Organisation) द्वारा भारत के कुल 36 स्थल विश्व विरासत की सूची में शामिल हैं।
  • इनमें 28 को सांस्कृतिक, 7 को प्राकृतिक स्थल तथा 1 स्थल को मिश्रित श्रेणी में स्थान दिया गया है।
  • सर्वप्रथम वर्ष 1983 में भारत की ओर से अजंता एलोरा की गुफाएं तथा आगरा का किला विश्व विरासत की सूची में शामिल किया गया था।
  • भारतीय उपमहाद्वीप में सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण हेतु आगा खां फाउंडेशन उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।
  • इन विरासतों के संरक्षण हेतु औद्योगिक पहल करते हुए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कन्हेरी की गुफाओं एवं कोणार्क मंदिर आदि के नवीनीकरण हेतु 25 करोड़ रु. तथा सेल ने दिल्ली के लोदी गार्डन के भवनों की मरम्ममत तथा रख-रखाव हेतु 1 करोड़ रु. खर्च करने की घोषणा की थी।
  • ‘इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ मोनुमेंट्स एंड साइट्स’ (ICOMOS) संस्था की स्थापना वर्ष 1964 के स्मारकों एवं पुरास्थलों के संरक्षण तथा नवीनीकरण के अंतरर्राष्ट्रीय चॉर्टर द्वारा की गई थी।

संबंधित लिंक
https://www.icomos.org/en/focus/18-april-international-day-for-monuments-and-sites
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/ahmedabad-declared-indias-first-heritage-city-by-unesco/article19244478.ece
https://www.iocl.com/AboutUs/IndianOilFoundation.aspx
https://www.deccanherald.com/content/375478/intach-lose-heritage-project-lodhi.html