विश्व विरासत दिवस

World Heritage Day

प्रश्न-18 अप्रैल, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व विरासत दिवस’ मनाया गया। वर्तमान में भारत के कुल कितने स्थल विश्व विरासत सूची में शामिल हैं?
(a) 36
(b) 78
(c) 35
(d) 32
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 अप्रैल, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व विरासत दिवस’ (World Heritage Day) अथवा स्मारक एवं पुरास्थलों के लिये अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International day for Monument and sites) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय – “सांस्कृतिक  विरासत और सतत पर्यटन ” (Cultural Heritage and Sustainable Tourism)
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों का ध्यान विश्व विरासत स्थलों की ओर आकर्षित करना, उनके प्रति जागरूकता फैलाना तथा उनकी सुरक्षा व संरक्षा करना है।
  • इस दिवस की शुरूआत 8 अप्रैल, 1982 को हुई थी जब इकोमास (ICOMOS) संस्था ने ट्यूनीशिया में अंतरराष्ट्रीय स्मारक और पुरास्थल दिवस का आयोजन किया था।
  • वर्तमान में भारत के कुल 35 स्थल विश्व विरासत सूची में शामिल हैं।
  • जिनमें से 27 को सांस्कृतिक श्रेणी, 7 को प्राकृतिक और 1 को मिश्रित श्रेणी में स्थान प्राप्त हुआ है।

संबंधित लिंक
http://timesofindia.indiatimes.com/city/visakhapatnam/world-heritage-day-a-call-to-all-to-save-our-past/articleshow/58210971.cms
https://twitter.com/AkashvaniAIR/status/854186629979754496
http://www.icomos.org/en/what-we-do/focus/18-april-international-day-for-monuments-and-sites/events2013