विश्व जनसंख्या दिवस

प्रश्न-11 जुलाई, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय क्या था?
(a) परिवार नियोजन एक मानव  अधिकार है
(b) किशोर बालिकाओं में निवेश
(c) असुरक्षित खाद्य व्यवस्था
(d) परिवार नियोजनः लोगों का सशक्तीकरण, विकासशील राष्ट्र
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 11 जुलाई, 2018 को संपूर्ण विश्व में विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘‘परिवार नियोजन एक मानव अधिकार है’’ (Family Planning is a Human Right) था।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की शासकीय परिषद द्वारा वर्ष 1989 में एक प्रस्ताव पारित कर 11 जुलाई को प्रतिवर्ष इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया था।
  • वर्ष 2018 मानवाधिकारों पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, 1968 की 50वीं वर्षगांठ है, जहां पर पहली बार वैश्विक स्तर पर परिवार नियोजन को मानवाधिकार होने की दृढ़ता से पुष्टि की गई थी।

लेखक-विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.unfpa.org/events/world-population-day
http://www.un.org/en/events/populationday/