विश्व के सबसे छोटे रॉकेट का प्रक्षेपण

smallest rocket ever to carry satellite into orbit

प्रश्न-हाल ही में किस देश ने सूक्ष्म उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने में सक्षम विश्व के सबसे छोटे रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया?
(a) चीन
(b) जापान
(c) रूस
(d) फ्रांस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 फरवरी, 2018 को जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) ने सूक्ष्म उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने में सक्षम विश्व के सबसे छोटे रॉकेट का सफलता पूर्वक प्रक्षेपण किया।
  • इसे जापान के कागोशिमा प्रांत के यूचीनोरा अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया।
  • इस सूक्ष्म रॉकेट का नाम एसएस-520 (SS-520) है।
  • इस रॉकेट के माध्यम से एक अल्ट्रा सूक्ष्म उपग्रह (13.6 इंच लंबा) ट्राईकोम-1 आर (TRICOM-1R) को पृथ्वी की कक्षा में लांच किया गया। जिसका द्रव्यमान मात्र 7 पाउंड है।
  • क्यूबसैट एजेंसी के अनुसार नाममात्र की स्थिति में इसका उपयोग कई कैमरों के माध्यम से पृथ्वी की सतह की छवियों को एकत्रित करने के लिए किया जाएगा।
  • इस रॉकेट की ऊंचाई 10 मीटर और व्यास 50 सेमी. है।
  • प्रारंभ में एसएस-520 को एक साउंडिंग रॉकेट के रूप में डिजाइन किया गया था।
  • यह रॉकेट दूसरी बार लांच किया गया है इससे पूर्व इसे 15 फरवरी, 2017 को लांच किया गया था।

संबंधित लिंक
https://www.japantimes.co.jp/news/2018/02/04/national/science-health/japan-successfully-launches-worlds-smallest-satellite-carrying-rocket/#.WoVKTJ1ubIU
http://www.firstpost.com/tech/news-analysis/japan-launches-worlds-smallest-rocket-with-the-ability-to-put-micro-satellite-into-orbit-4334423.html
https://www.aninews.in/news/world/asia/worlds-smallest-satellite-carrying-rocket-launched201802051526240001/
https://www.engadget.com/2018/02/03/japan-launches-smallest-rocket-ever-to-carry-satellite-into-orbit/