विश्व की सबसे लंबी जिपलाइन

World's longest zip line opens

प्रश्न-फरवरी, 2018 में विश्व की सबसे लंबी जिपलाइन कहां शुरू की गई?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) अलास्का
(c) प्यूर्टो रिको
(d) यूक्रेन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 फरवरी, 2018 को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में निर्मित विश्व की सबसे लंबी जिपलाइन को खोला (शुरू) गया।
  • यह लाइन रास अल खैमाह में स्थित है जो ओमान की सीमा पर देश के उत्तर में स्थित है।
  • इसे यूएई के ‘जेबेल जैस’ पर्वत की एक चोटी से दूसरी चोटी के मध्य स्थापित किया गया है।
  • इसके माध्यम से पर्यटक अधिकतम 150 किमी./घंटे की रफ्तार से इस रोमांचक यात्रा का आनन्द ले सकते हैं।
  • इसका निर्माण रास अल खैमाह टूरिज्म डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा किया गया है।
  • विगत सप्ताह इसको ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड’ में भी शामिल किया गया।
  • इस जिपलाइन की लंबाई 2.83 किमी. जो कि 28 से अधिक फुटबॉल के मैदानों के लगभग बराबर है।
  • यह समुद्र तल से 1680 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
  • इस जिपलाइन के माध्यम से प्रतिवर्ष 1 लाख लोग इस रोमांच का आनन्द ले सकते हैं।
  • इस पर आने वाले राइडर की लंबाई कम से कम 1.20 मीटर और भार 150 किग्रा. से अधिक नहीं होना चाहिए।

संबंधित लिंक
https://edition.cnn.com/travel/article/longest-zip-line-ras-al-khaimah-uae/index.html