विश्व की पहली ग्रीन मेट्रो

Delhi Metro Bags Title of ‘World’s First Green Metro’ for Its Eco-Friendly Initiatives!

प्रश्न-ग्रीन प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली विश्व की पहली मेट्रो है-
(a) मुंबई मेट्रो
(b) हांगकांग मेट्रो
(c) दिल्ली मेट्रो
(d) सिंगापुर मेट्रो
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 जुलाई, 2017 को भारतीय ग्रीन बिल्डिंग परिषद (IGBC) द्वारा ग्रीन बिल्डिंग मानदंडों के अनुपालन हेतु दिल्ली मेट्रो को ग्रीन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
  • दिल्ली मेट्रो विश्व की पहली मेट्रो है जिसकी प्रमुख इमारतों और प्रतिष्ठानों के लिए ग्रीन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।
  • तीसरे चरण में इसके तीन स्टेशन, डिपो और उप स्टेशनों तथा 10 आवासीय कालोनियों को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल ने प्लेटिनम रेटिंग प्रदान की।
  • यह प्रमाण पत्र मेट्रो भवन में आयोजित द्वितीय ग्रीन मेट्रो सिस्टम सम्मेलन के दौरान दिया गया।
  • इस सम्मेलन का आयोजन इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल और भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड मेट्रो नेटवर्क में 2.6 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन को जोड़कर वर्ष 2017 तक 20 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा।
  • देश में पिछले चार दशकों में ऊर्जा की खपत में 700 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और वर्ष 2030 तक यह तीन गुना हो जाएगी।
  • दिल्ली मेट्रो ने 25 दिसंबर, 2002 को अपना पहला परिचालन शाहदरा और तीस हजारी के बीच शुरू किया था।

संबंधित लिंक
http://www.financialexpress.com/industry/delhi-metro-named-as-worlds-first-and-only-100-green-metro-system/788266/
http://www.thebetterindia.com/110223/delhi-metro-worlds-first-green-metro-eco-initiatives-india/
https://www.newsgram.com/delhi-metro-is-worlds-first-green-metro/
http://topyaps.com/delhi-metro-worlds-first-green
https://en.wikipedia.org/wiki/Delhi_Metro