विश्व का सबसे लंबा विमान-वाहक पोत

Gerald R. Ford (CVN 78) Delivered

प्रश्न-जुलाई 2017 में किस देश की नौसेना में विश्व के सबसे लंबे विमान-वाहक पोत (यूएसएस गीराल्ड आर फोर्ड) को शामिल किया गया?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) भारत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 जुलाई 2017 को नारफॉल्क नौसैन्य अड्डा वर्जीनिया (अमेरिका) में विश्व के सबसे लंबे विमान-वाहक पोत यूएसएस गीराल्ड आर फोर्ड; सीवीएन 78 (USS Gerald R Ford; CVN 78) को औपचारिक रूप से अमेरिकी नौसेना में शामिल किया गया।
  • इस पोत का नाम पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति गीराल्ड फोर्ड के नाम पर रखा गया है।
  • यह फोर्ड-श्रेणी (Ford Class) का पहला पोत है, दूसरा पोत जॉन एफ कैनेडी अभी निर्माणाधीन है।
  • यह पोत अमेरिकी नौसेना में शामिल निमित्ज (Nimitz) श्रेणी के विमानवाहक पोत यूएएस इंटरप्राइज CVN-65 का स्थान लेगा।
  • गीराल्ड और फोर्ड की विशेषताएं-
    (i) निर्माता-हंटिंग्टन इन्गाल्स इंडस्ट्रीज
    (ii) लम्बाई-1092 फीट, चौड़ाई, 134 फीट (फ्लाइट डेक चौ.-252 फीट)
    (iii) गति-30 नाट से अधिक
    (iv) दल (Crew)- 4500
    (v) विमान क्षमता-60 से अधिक
    (vi) प्रणोदन-2 न्यूक्लिर रिएक्टर

संबंधित लिंक
http://www.navy.mil/submit/display.asp?story_id=101579
http://www.ussgeraldrfordcommissioning.org/about-the-ship/
http://newsroom.huntingtoningalls.com/file?fid=593004512cfac20213696c2a
http://www.navy.mil/navydata/fact_display.asp?cid=4200&tid=200&ct=4