विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस

प्रश्न-‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 13 मार्च
(b) 15 मार्च
(c) 18 मार्च
(d) 12 मार्च
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 मार्च, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ (World Consumer Rights Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘‘डिजिटल बाजारों को अधिक न्यायसंगत बनाना’’ (Making Digital Marketplaces Fairer) है।
  • इस दिवस का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों एवं जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक बनाना है।
  • गौरतलब है कि 15 मार्च, 1962 को अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन.एफ. केनेडी ने सर्वप्रथम 13 मार्च, 1983 को पहली बार यह दिवस मनाया।
  • ध्यातव्य है कि भारत में प्रतिवर्ष 24 दिसंबर, को ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस’ मनाया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि भारत में इसी दिन वर्ष 1986 में ‘उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम’ अधिनियमित हुआ था।

संबंधित लिंक
http://www.consumersinternational.org/what-we-do/world-consumer-rights-day/2018-making-digital-marketplaces-fairer/